भारतीय घरेलू क्रिकेट की सबसे फेमस सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी का आगाज हो चूका है. इस टूर्नामेंट के एलाईट ग्रुप सी राउंड-2 के मुकाबले में भारतीय टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने शानदार बल्लेबाजी की है. इन्होने मात्र 65 गेंदों में 112 रन का तूफानी शतक जड़ा है. इस दौरान इनके बल्ले से 12 चौके 2 तूफानी छक्के निकले. वही, इनका स्ट्राइक रेट 172.31 रहा.
बता दे की ये मैच महाराष्ट्र और सर्विसेज टीम की बीच खेला गया था. इस मैच में गायकवाड ने महाराष्ट्र टीम की तरफ से कप्तानी करते हुए शानदार बल्लेबाजी. गायकवाड ने अपना ये शतक उस समय पूरा किया जब दुसरे छोर से टीम के सभी बल्लेबाजी एक के बाद एक अपना विकेट गँवा रहे थे.
इस हालात में भी गायकवाड़ अपने छोर पर डांटे रहे. इस मैच में जहाँ सलामी बल्लेबाज यश नहर ने मात्र 1 रन बनाया तो वही राहुल त्रिपाठी 19 रन ही बना सके. नतीजन इनकी टीम 20 ओवर के इस खेल में 6 विकेट के नुकसान पर मात्र 185 रन ही बना सकी. वही, जब सर्विसेज टीम बैटिंग करने के लिए मैदान में उतरी तब सर्विसेज टीम ने मात्र 19.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर ये मुकाम हासिल कर लिया.
वही, आपको बता दे की जब साऊथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में कप्तान शिखर धवन ने इन्हें मात्र 1 मैच में खेलने के मौका दिया था. इस मैच में भी ये मात्र 42 गेंदों में 19 रन ही बना पाए थे. इसके बाद कप्तान धवन ने इस खिलाडी को खेलने का दूसरा मौका नहीं दिया.