एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था. ग्रुप ए के मुकाबलों में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन सुपर-4 राउंड में टीम बुरी तरह नाकाम रही. पहले पाकिस्तान फिर श्रीलंका की टीम ने भारत को मार दी हालांकि सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया. एशिया कप में पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला. एशिया कप 2022 में विराट कोहली ने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए. अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 122* रनों की शतकीय पारी खेली. इस टूर्नामेंट के 5 मुकाबलों में कोहली ने 276 रन बनाए.
सुनील गावस्कर के बेटे और भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रोहन गावस्कर ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है. रोहन गावस्कर का मानना है विराट कोहली ओपनर के तौर पर एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. उन्होंने कहा इस फॉर्मेट में कोहली का रिकॉर्ड शानदार है. टी20 फॉर्मेट में तकरीबन 57 की औसत और 160 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. एशिया कप 2022 में कोहली ने शानदार शतक लगाया. इस वजह से उन्हें होने वाले टी20 विश्वकप में ओपनिंग करना चाहिए.
Former Indian Cricketer Rohan Gavaskar thinks Virat as an opener in WC will be a great option.#T20WorldCup2022 #T20WC pic.twitter.com/CMJlZDBcit
— Dr. Cric Point 🏏 (@drcricpoint) September 13, 2022
रोहन गावस्कर ने यह भी कहा कि अगर आगामी वर्ल्ड कप 2022 में अगर विराट कोहली भारतीय पारी की शुरुआत करते हैं तो केएल राहुल के लिए कुछ अलग रास्ता ढूंढना होगा. उन्होंने कहा, केएल राहुल एक शानदार प्लेयर है, इस वजह से उन्हें टीम से बाहर किया जाना सही नहीं होगा. रोहन गावस्कर के अनुसार नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी करनी चाहिए, उन्हें इस नंबर खेलने का मौका देना चाहिए. गौरतलब है 16 अक्टूबर से टी20 क्रिकेट वर्ल्ड की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में होगी.
Read This:- सुनील गावस्कर ने ठोका बड़ा दावा, बताया टी20 वर्ल्ड में घातक साबित होगा यह खिलाड़ी