टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत हो चुकी है, और इसमें ग्रुप स्टेज के लगभग सभी मैच खेले जा चुके है. वही, भारतीय टीम को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को खेलना है जोकि पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेला जाना है. अब इसकी शुरुआत होने में महज कुछ ही घंटो का समय बचा है उससे पहले टीम इण्डिया के कप्तान रोहित शर्मा के के सामने एक बड़ी मुसीबत आ खड़ी है.
दरअसल, टीम का एक मुख्य खिलाडी और खुद कप्तान रोहित शर्मा मैच शुरू होने से पहले आउट ऑफ़ फॉर्म नजर आ रहे है. जिसका खमियाजा टीम को पकिस्तान के खिलाफ हारकर चुकाना पड़ सकता है. बता दे की बीते सोमवार को भारतीय टीम ने अपना पहला वार्म अप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और इसमें भारतीय टीम ने 13 रनों से जीत हासिल की थी.
अब इस मैच में भले ही टीम इण्डिया ने जीत हासिल की लेकिन इसमें कप्तान रोहित शर्मा एक दम फ्लॉप नजर आये. वही, ऋषभपन्त भी अभी तक खेले गये सभी प्रैक्टिस मैचों में (चाहे वो ऑस्ट्रेलिया की C ग्रेड टीम हो) फ्लॉप नजर आये है. ऐसे में टीम इण्डिया का टॉप आर्डर कमजोर होता हुआ नजर आ रहा है.
बता दे की वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये प्रैक्टिस मैच में जहाँ रोहित शर्मा ने मात्र 3 रन बनाये थे तो वही पन्त भाई साहब भी 16 गेंदों में मात्र 9 रन बना पाए थे. हालाँकि, रोहित ने कुछ अच्छी पारियाँ जरुर खेली लेकिन इनकी बल्लेबाजी में निरंतरता नहीं रही. और इसका नुकसान टीम को उठाना पड़ सकता है.