साल 2008 से विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन वो अपनी कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को एक भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता सके. जिसके चलते पिछले सीजन के बाद कोहली ने RCB की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया था. और तब से RCB अपनी टीम के लिए नए कप्तान की तलाश करा रही थी, लेकिन अब RCB की ये तलाश भी खत्म हो गई, RCB को आईपीएल 2022 के लिए नया कप्तान मिल गया है. तो चलिए जानते है कौन है वो खिलाडी?
हाल ही RCB के एक बड़े सूत्र से पता चला है की RCB आईपीएल 2022 के लिए साऊथ अफ्रिका के दिग्गज खिलाडी फ़ॉफ डुप्लेसिस को कप्तान बनाने जा रही है. सूत्र ने बताया की हम आईपीएल 2022 के लिए ग्लेन मैक्सवेल को कप्तान बनान चाहते थे, लेकिन अब उनकी शादी की डेट बीच में आ गई है, ऐसे में वो आईपीएल के पहले चरण में वैसे भी नहीं खेल पायेंगे. ऐसे में अब हमारे लिए फ़ॉफ डुप्लेसिस ही कप्तानी के लिए सही आप्शन है.
बता दे की पिछले कुछ सालो से फ़ॉफ डुप्लेसिस महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के हिस्सा था, जहा उनकी मौजूदगी में CSK ने दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. वही पिछले सीजन में फ़ॉफ डुप्लेसिस सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दुसरे नंबर पर थे. लेकिन अब RCB ने फ़ॉफ डुप्लेसिस को नीलामी में 7 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. और अब इन्हें कप्तान बनाने के तैयारी है.
वही पूर्व कप्तान विराट कोहली भी इस आईपीएल 2022 के लिए RCB का हिस्सा है, ऐसे में इस बार विराट कोहली को फ़ॉफ डुप्लेसिस का हुक्म मानना पड़ेगा. बता दे की फ़ॉफ डुप्लेसिस ने अब तक आईपीएल में 93 पारिया खेली है, जिनमे इन्होने 22 अर्ध शतक के साथ 2935 रन बनाये है. वही इनके नाम आईपीएल में 265 चौक्के और 96 छक्के भी है.