पिछले सीजन के पर्पल कैप विजेता खिलाडी को RCB ने फिर से अपनी टीम में शामिल कर लिया है. इस खिलाडी पर RCB ने सबसे पहले बोली लगाईं थी, इसके बाद SRH भी इस खिलाडी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए अड़ गई, जिसके बाद इन दोनों टीम में काफी देर तक जंग चली, आख़िरकार RCB ने इस खिलाडी को सबसे बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया.
RCB ने कराई घर वापसी:-
बता दे की ये पर्पल कैप विजेता खिलाडी पिछला सीजन भी RCB के लिए खेला था, लेकिन टीम ने इस खिलाडी को रिटेन नहीं किया था. वही अब मेगा ऑक्शन में RCB ने इस खिलाडी की घर वापसी कराई. और ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि हर्शल पटेल है, अब हर्शल पटेल को RCB ने 10.75 करोड़ में खरीद लिया है. RCB ने पिछला सीजन भी इस खिलाडी के दम पर फाइनल तक का सफर तय किया था. लेकिन बदकिस्मती से RCB नहीं जीत पाई.
अपनी शानदार गेंदबाजी का पेश कर चूका है नमूना:-
हर्शल पटेल एक उच्च कोटि के गेंदबाज है, इनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान काम नहीं है. हर्शल पटेल के पास धारदार गेंदबाजी, धीमी गति से विकेट लेने की कला, और साथ ही दोनों तरफ से स्विंग गेंदबाजी करने की काबिलियत है. और अपनी इस काबिलियत का नमूना हर्शल पटेल ने पिछले सीजन में पेश किया है.
32 विकेट लेकर कब्जाया था पर्पल कैप:-
बता दे की पिछले सीजन में इस खिलाडी ने सबसे ज्यादा 32 विकेट अपने नाम थे, और फिर पर्पल कैप पर अपना कब्ज़ा जमाया था. इसी प्रदर्शन की बदौलत हर्शल पटेल को न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ T20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था. और वहा भी हर्शल पटेल ने इस मौके का पूरा फायेदा उठाया था.