प्लेऑफ का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और सीजन की नंबर 1 टीम गुजरात टाइटन्स के बीच कोलकाता के मशहूर स्टेडियम ईडन गार्डन में मंगलवार को खेला गया था। जिसमे गुजरात की टीम ने राजस्थान की टीम की 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 के फाइनल में अपनी जगह बनाई।
वही, गुजरात की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान आलराउंडर डेविड मिलर का रहा है। क्योकि इस मैच में जब GT को केवल 1 ओवर में 16 रन चाहिए थे। तब इन्होने ही 3 गेंदों में 3 आतिशी छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत की दहलीज तक लेकर गये। जिसके बाद इनकी खूब तारीफ हुई। लेकिन राजस्थान के रियान पराग ने इस मैच में बिना रन बनाये ही मिलर से ज्यादा सुर्खिया बटोर ली।
और इसकी वजह रियान की विस्फोटक बल्लेबाजी या घातक गेंदबाजी नहीं बल्कि उनका ऐटिट्यूड और गुस्सैल व्यवहार है। जिसके लिए सोशल मिडिया पर अब रियान को खूब गालियां पड़ रही है। बता दे की GT की बैटिंग के समय फील्डिंग कर रहे रियान अपने साथी खिलाड़ी जॉस बटलर पर काफी गुस्सा करते हुए नजर आये। रियान पराग के इस व्यवहार से फैन्स भी काफी नाराज है। और उन्हें खूब ट्रोल कर रहे है।
बता दे की इस मैच में जहा बटलर ने RR के लिए 89 रन की तूफानी पारी खेली थी। जिसमे इन्होने 2 छक्के और 12 चौके लगाये। जबकि रियान केवल 4 रन बनाकर ही रन आउट हो गये। फिर भी मैच में ऐसे हारकर करते हुए नजर आये। ऐसे में रियान को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा की, औकात अफरीदी जैसी और ऐटिट्यूड् विराट कोहली जैसा, तो वही एक अन्य यूजर ने लिखा की, इतना इंप्रेशन तो जॉन अब्राहिम ने अपने कैरियर में नहीं किया होगा, जितना रियान ने एक मैच में दे दिया.