भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 जनवरी को खेला जाएगा। उस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान अधिक से अधिक अनुभवी खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे, ताकि वनडे श्रृंखला को भारतीय टीम आसानी से जीत सके। आज हम आपको 4 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ मौका नहीं देना चाहेंगे।
1. ईशान किशन
युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। क्योंकि भारत के पास पहले से ऋषभ पंत मौजूद है जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतिम मुकाबले में एक बेहतरीन शतक लगाया था। इस वजह से पहले वनडे मैच में शायद ही ईशान किशन खेलते नजर आएंगे।
2. मोहम्मद सिराज
भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह दिया गया है। लेकिन शायद ही उन्हें खेलने का मौका मिल पाएगा। क्योंकि टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में वो चोटिल हो गए थे। इस वजह से सिराज पूरी तरह फिट है या नहीं, इसके बारे में कुछ भी कहना बहुत मुश्किल है। वहीं टीम इंडिया के लिए सिराज एक वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमे उन्हें ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने खूब पिटाई की थी और उन्हें विकेट भी नहीं मिला था।
3. जयंत यादव
भारतीय स्पिन गेंदबाज जयंत यादव को वाशिंगटन सुन्दर की जगह टीम में शामिल किया गया है, लेकिन पहले वनडे मैच में शायद ही जयंत यादव खेल पाएंगे। क्योंकि उनके पास भी भारत के लिय अधिक वनडे क्रिकेट खेलने का अनुभव नहीं है। साल 2016 में जयंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन उसके बाद से उन्हें फिर ओडीआई क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला।
4. ऋतुराज गायकवाड़
विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छी प्रदर्शन की वजह से ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह दी गई है। लेकिन पहले वनडे मैच में शायद ही उन्हें खेलते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि ऋतुराज ओपनिंग करते हैं और भारत के पास शिखर धवन के रूप में पहले से एक अनुभवी ओपनर बल्लेबाज मौजूद है।