दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला 19 जनवरी को खेला जाएगा। उस मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली कप्तानी करते नहीं दिखेंगे। इस ओडीआई सीरीज के लिए रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है। इस वजह से अब राहुल की कप्तानी में विराट बतौर बल्लेबाज खेलते नजर आएंगे। वनडे क्रिकेट कोहली का सबसे पसंदीदा फॉर्मेट है जिसमे वो हमेशा रन बनाते हैं।
पहले से अधिक खतरनाक साबित होंगे विराट
जब विराट कोहली टीम इंडिया के सभी प्रारूपों के कप्तान थे तो उस दौरान उनके ऊपर बहुत सारा दबाव रहता था। इस वजह से विराट कोहली अच्छी बल्लेबाजी करने में सफल नहीं हो पा रहे थे, लेकिन अब बतौर बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए कोहली विपक्षी टीम के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। बता दें कि विराट ने पिछले दो सालों में एक भी इंटरनेशनल शतक नहीं लगाया है। इस वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में कोहली के बल्ले से एक शतक देखने को मिल सकता है।
विराट तोड़ सकते हैं गांगुली का रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सौरव गांगुली 29 मैचों की 29 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 50.50 की औसत और 76.55 की स्ट्राइक रेट से टोटल 1313 रन बनाए हैं। उस दौरान दादा ने 3 शतक और 8 बेहतरीन अर्द्धशतक लगाया है। वहीं विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ 27 वनडे मैचों की 25 पारियों में 64.35 की अच्छी औसत के साथ 1287 रन बनाए हैं। उस दौरान विराट ने 4 शतक और 6 अर्द्धशतक भी लगाया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में अगर विराट कोहली कम से कम 27 रन बना देते हैं तो ओडीआई क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ देंगे।
91 रन बनाते ही बन जाएंगे तीसरे बल्लेबाज
अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली अच्छी लय में बल्लेबाजी करते हैं और कम से कम 91 रनों की पारी खेलते हैं तो दक्षिण अफ्रीका और भारत के विरुद्ध ओडीआई क्रिकेट में कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। फिलहाल इस नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैरी किर्स्टन मौजूद है जिन्होंने 26 मुकाबलों में 1377 रन बनाए हैं।