क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट इतिहास के बड़े-बड़े रिकॉर्ड दर्ज है और उन सभी रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी क्रिकेटर के लिए आसान काम नहीं है। जब सचिन बल्लेबाजी करते थे तब उनके सामने विश्व के बड़े-बड़े गेंदबाज भी खौफ खाते थे। हाल ही में कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी-अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन तैयार की है, लेकिन अब सचिन तेंदुलकर ने भी क्रिकेट इतिहास की सबसे बेहतरीन प्लेइंग इलेवन बनाई है।
सचिन तेंदुलकर ने अपनी टीम में दुनिया के अधिकतर उन खिलाड़ियों को मौका दिया है जो उनके समय में खेला करते थे। सचिन की टीम में भारत के पूर्व चार दिग्गज क्रिकेटर मौजूद है जिनका रिकॉर्ड टीम के लिए बेहद शानदार रहा है। उस प्लेइंग इलेवन में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के एक-एक और ऑस्ट्रेलिया के तीन तथा वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ी शामिल है।
सचिन की टीम में भारत के 4 दिग्गज मौजूद
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत सारे खिलाड़ियों ने अच्छी प्रदर्शन की है और उनमे से चार खिलाड़ियों को सचिन तेंदुलकर ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में जगह दी है जिसमे पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर और हाल ही में संन्यास लेने वाले स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का नाम शामिल है। इन चार भारतीय क्रिकेटरों में से तीन खिलाड़ी सचिन के साथ खेल चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों को किया शामिल
सचिन की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में भारत के बाद सबसे अधिक ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी मौजूद है जिसमे विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट, स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न और तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का नाम शामिल है। यह तीनो खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के ज़माने में खेला करते थे और इन तीनो ने अपनी टीम के लिए हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है।
वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाड़ी भी मौजूद
बता दें कि सचिन ने अपनी टीम में वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ियों को शामिल किया है जिसमे एक ब्रायन लारा और दूसरा विवियन रिचर्ड्स का नाम है। इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व घातक तेज गेंदबाज वसीम अकरम और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान ऑलराउंडर जैक कैलिस का नाम भी शामिल है।
सचिन तेंदुलकर की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
- वीरेंद्र सहवाग
- सुनील गावस्कर
- ब्रायन लारा
- विवियन रिचर्ड्स
- जैक कैलिस
- सौरव गांगुली
- एडम गिलक्रिस्ट
- शेन वॉर्न
- वसीम अकरम
- हरभजन सिंह
- ग्लेन मैक्ग्रा