क्रिकेट की दुनिया का बेताज बादशाह अगर कोई है तो वो है सचिन तेंदुलकर! जी हां, सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के वो खिलाड़ी हुए है जिनके बल्ले ने देश दुनिया के हर क्रिकेट ग्राउंड पर जमकर तबाही मचाई और दुनिया के लगभग सभी गेंदबाजों चाहे तेज हो या स्पिनर्स की जमकर धुलाई की। इसी वजह से आज भी सचिन को क्रिकेट का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है। इन्होने अपने क्रिकेट कैरियर में ढेरों रिकॉर्ड कायम किये। ऐसे ऐसे रिकॉर्ड बनाये जिन्हें आज तक भी कोई अन्य ख़िलाड़ी तोड़ना तो दूर उनके नजदीक भी नहीं पहुँच पाया है।
लेकिन आज हम आपको सचिन तेंदुलकर की क्रिकेट लाइफ नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ से रूबरू करवाने वाले है। जी हां, ये बात जगजाहिर है की सचिन तेंदुलकर ने अंजली मेहता के साथ लव मैरिज की थी। और इन्होने एक दुसरे को काफी लम्बे समय तक डेट करने के बाद शादी की थी। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी की जब सचिन तेंदुलकर अपने कैरियर की सफलता के शिखर पर थे तब इनका नाम एक बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ भी जुड़ा था।
दोनों थे मराठी फैमली से:-
और ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि शिल्पा शिरोडकर थी। ये बात साल 1993-94 की है। तब शिल्पा शिरोडकर के साथ सचिन तेंदुलकर की शादी की कई खबरे ट्रेंड करने लगी थी। कहा जा रहा था की ये दोनों मराठी फैमली से ताल्लुक रखते है और यदि इन दोनों की शादी होती है तो उसमे जाति-धर्म जैसी कोई दिवार रोड़ा नहीं बनेगी।
लेकिन सचिन तेंदुलकर ने एक इंटरव्यू में इन सब बातो को नकार दिया था। और कहा की, ये सबसे मूर्खतापूर्ण बात है मैं ना तो उनसे काफी मिला और ना ही मैं उन्हें जानता। इसके बाद खबर सामने आई की मुंबई के बांद्रा की जिस साहित्य सहवास कालोनी में सचिन का बचपन बीता वो वही की एक लड़की से शादी करने वाले है। लेकिन ये बात भी झूठी निकली। लेकिन इसी बीच सचिन अपने से लगभग 5 साल बड़ी अंजली मेहता को अपना दिल दे बैठे थे।
अंजली मेहता के साथ की शादी:-
और सालो तक इस बात की भनक किसी को भी नहीं लगने थे। वही, जब तक ये बात मिडिया में आती उन्होंने खुद अंजली मेहता के साथ शादी करने का ऐलान कर दिया और साल 1995 में शादी कर ली। इस समय अंजली अपना MBBS पूरा करके मुंबई के जे जे हॉस्पिटल में अपना MD कर रही थी। कहा जाता है को इन दोनों के बीच मोहब्बत का दौर करीब 3-4 साल चला था।