जब से BCCI ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और T20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा की है तब से ही क्रिकेट जगत के बड़े बड़े दिग्गजों के काई बयान सामने आये है, इसी क्रम में अब क्रिकेट के भगवन कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का वर्ल्डकप को लेकर बड़ा ब्यान आया है, जिसमे उन्होंने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी पर भरोसा जताया हैं.
सचिन तेंदुलकर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक विडियो जारी कर कहा की इस साल अब अप्रैल में भारत को वर्ल्डकप जीते पुरे 11 साल हो जायेगे, लेकिन अब मैं और बाकी देशभर के क्रिकेट फेंस चाहते है की अबकी बार वर्ल्ड कप भारत की झोली में आये. सचिन ने अपने ब्यान में कहा की हम वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए ही हम सभी क्रिकेट खेलते है, और इसके सामने क्रिकेट का कोई भी फोर्मेट माइने नहीं रखता है.
2023 के वर्ड कप के लिए रोहित और द्रविड़ पर जताया भरोसा:-
सचिन ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी पर विश्वास जताते हुए कहा की अगला वर्ल्डकप 2023 में भारत में ही होना है, और तब तक रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ कोच बने रहेंगे. ऐसे में मैं उम्मीद करता हुई की ये दोनों इस ख़िताब के लिए अपना बेस्ट एफर्ट देंगे. सचिन ने अपने ब्यान में कहा की रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने अब तक कई मैच खेले है, इसलिए वो जानते है की भले ही हमारे रास्ते में कई उतार चढ़ाव आये लेकिन हमें प्रयास करते रहना चाहिए और कभी भी उम्मीद नहीं छोडनी चाहिए. और तभी हम आगे कामयाब हो पायेंगे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा की हो चुकी है वापसी:-
दरअसल, पिछले कुछ समय से भारतीय टीम बेहद खराब परफोर्मेंस के गुजर रही है, अभी हाल ही में राहुल द्रविड़ के कोच रहते हुए टीम को साऊथ अफ्रीका से हार का मुह देखना पड़ा. लेकिन इस सीरीज में रोहित शर्मा नहीं खेल पाए इनकी जगह उपकप्तान KL राहुल और विराट कोहली थें, लेकिन अब रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका टीम में चयन भी हो गया है. अब देखना ये होगा की राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की ये जोड़ी इस सीरीज में क्या कमाल करती है.