बसपन का प्यार गाना गाकर मसहूर हुए सहदेव को गिफ्ट में मिली 23 लाख की MG की कार, इन्टरनेट पर मचाया धमाल
कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बचपन का प्यार धमाल मचा रहा है, ये गाना इतना पॉपुलर हुआ की इसको गाने वाले सहदेव को खुद CG के मुख्यमंत्री ने बुलाया और अब बादशाह के साथ गाने की शूटिंग कर रहे हैं अब MG के शो रूम के मालिक ने खुश होकर उन्हें 23 लाख रुपए की MG हेक्टर SUV गिफ्ट में दी है.
रैपर और सिंगर बादशाह सहदेव दिरदो के साथ ‘बसपन का प्यार’ गाना लेकर आ रहे हैं, जिसकी शूटिंग खत्म हो चुकी है. यह गाना 11 अगस्त को रिलीज होगा. गाने में आस्था गिल भी हैं
.
सहदेव का ये गाना इतना वायरल हुआ था उनसे खुद बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने विडियो कॉल करके बात की थी और उन्हें मिलने के लिए चंडीगढ़ बुलाया था, सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस गाने के मुरीद हो गए थे. बीते मंगलवार को सीएम बघेल ने सहदेव से मुलाकात की थी और ये गाना सुनाने को कहा, इस वीडियो को सीएम बघेल ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था. वीडियो को शेयर करते हुए सीएम बघेल ने लिखा था… बचपन का प्यार… वाह!