कोलकाता में खेली जा रही रणजी ट्राफी में शुक्रवार को बिहार और मिजोरम की टीम के भीच जबरदस्त भिडंत देखने को मिली. जिसमे बिहार के साकिबुल गनी नाम के खिलाडी ने अपने करियर की ऐतिहासिक पारी खेली, जिसकी चर्चा अब जोरो पर है. साकिबुल गनी ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के डेब्यू मैच में ही सिंगल शतक नहीं ट्रिपल शतक जड़ दिया. रणजी ट्राफी के इतिहास में गनी से पहले किसी भी खिलाडी ने ऐसा कमाल करके नहीं दिखाया है.
अजय रोहेरा के रिकॉर्ड को किया नस्तेनाबुत:-
आपकी जानकारी के लिए बता दे की साकिबुल गनी से पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट के डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड मध्य प्रदेश के अजय रोहेरा के नाम था, बता दे की अजय रोहेरा ने साल 2018-19 में रणजी ट्राफी में हैदराबाद के खिलाफ 267 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी, लेकिन अब बिहार के साकिबुल गनी ने इस रिकॉर्ड को नस्तेनाबुत कर दिया है. और अपने नाम ये रिकॉर्ड कायम कर लिया है.
साकिबुल गनी ऐसे बनाया रिकॉर्ड:-
बिहार के 22 साल के युवा बल्लेबाज साकिबुल गनी ने इस मैच में 5 वें नंबर पर बैटिंग की. जिसमे गनी ने 387 गेंदों में अपना तिहरा शतक पूरा कर लिया, इसके बाद साकिबुल गनी ने 405 गेंदों में टोटल 341 रन बनाये. जिसमे इनके 56 ऐतिहासिक चौक्के और 2 छक्के शामिल है. बता दे की साकिबुल गनी से पहले 1967 में आनन्द शुक्ल ने ओडिशा के खिलाफ नाबाद 242 रन की पारी खेली थी, लेकिन अब गनी फर्स्ट क्लास क्रिकेट के डेब्यू मैच में ट्रिपल शतक लगाने वाल दुनिया के पहले खिलाडी बन गये है.
आपको जानकर हैरानी होगी की शुरुआत में बिहार की टीम के केवल 71 रन पर तीन विकेट गिर गये थे, लेकिन जब इसके बाद साकिबुल गनी और बाबुल कुमार की जोड़ी क्रीज पर आई तो एक झटके में ही मैच का रुख बदल गया, इस जोड़ी ने 756 गेंदों में 538 रन की शानादर साझेदारी की. जहा एक तरफ साकिबुल गनी ने अपना तिहरा शतक लगाया वही उनके जोड़ीदार बाबुल भी अपन दुहरा शतक लगाने में कामयाब रहे.