दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में भारत को जिस तरह हार का सामना करना पड़ा है उसकी वजह से टीम इंडिया के चाहने वाले बहुत ज्यादा निराश है। क्योंकि इस बार साउथ अफ्रीका की टीम बहुत ज्यादा कमजोर थी, लेकिन फिर भी उन्होंने भारत को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया। उसके बाद ओडीआई श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। इस वजह से टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने अब चयनकर्ताओं पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
भारत को टेस्ट सीरीज में जिस तरह साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था, उसके बाद भारत से वनडे श्रृंखला में वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन इंडियन खिलाड़ियों ने इस बार भी लोगों के उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाए। इसी के साथ भारतीय टीम के अंदर मौजूद बहुत सारी कमियां सामने आई है जिसे अब जल्द से जल्द दूर करने की आवश्यकता है।
इस बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खासकर टीम इंडिया के स्पिन विभाग ने बहुत ज्यादा निराश किया है। पहले टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन बहुत ज्यादा खराब गेंदबाजी करते थे। उसके बाद ओडीआई श्रृंखला में युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव में से कोई भी खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों पर दबाब नहीं बना सके। इसी वजह से भारत वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप होना पड़ा है।
कुलदीप यादव को लेकर संजय मांजरेकर का बयान
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर भारतीय चयनकर्ताओं पर प्रश्न खड़े कर दिए हैं और उन्होंने चार साल बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन को टीम से बाहर का रास्ता दिखाने की मांग की है। वहीं कुलदीप यादव को फिर से टीम में जगह देने को कहा है, क्योंकि चहल के साथ कुलदीप ने हमेशा अच्छी गेंदबाजी की है और इन दोनों की जोड़ी हमेशा बेहतर रही है।
संजय मांजरेकर ने कहा कि जब तक युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी की है उस दौरान भारत का प्रदर्शन बेहतर रहा है। क्योंकि ये दोनों स्पिन गेंदबाज मिडिल आर्डर में विकेट चटकाने का काम करते थे। इसी वजह से स्पिन डिपार्टमेंट में इन दोनों गेंदबाजों की आवश्यकता है। इसके अलावा मांजरेकर ने यह भी कहा कि रविन्द्र जडेजा और जयंत यादव की जोड़ी भी मिडिल आर्डर में बेहतर साबित नहीं हो सकते हैं, क्योंकि वो एक रक्षात्मक गेंदबाज है।