आगामी 16 अक्टूबर से ICC टी-20 वर्ल्डकप 2022 का आगाज ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम भी ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुकी है और वहां पहुंचकर टीम इण्डिया ने पर्थ में अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. लेकिन निराशा की बात ये है की इस टीम के साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं है. बुमराह अपनी चोट की वजह से इस वर्ल्डकप से बाहर हो गये है.
वही, इनकी वाइफ संजना गणेशन जो की क्रिकेट एंकर है वो इस वर्ल्डकप को कवर करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है. इसकी जानकारी खुद क्रिकेटर की वाइफ ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर एक तस्वीर कर दी है. इस तस्वीर के साथ इन्होने कैप्शन में लिखा- Heading to What’s quickly becoming my favourite hemisphere.
Heading to what’s quickly becoming my favourite hemisphere 🌏
.
.#T20WorldCup pic.twitter.com/iazVXUxPpI— Sanjana Ganesan (@SanjanaGanesan) October 7, 2022
अब जैसे ही क्रिकेटर की वाइफ ने ये तस्वीर शेयर की उसके कुछ ही देर बात संजना ट्रोल होना भी शुरू हो गई. सोशल मिडिया यूजर ने जसप्रीत बुमराह लेकर संजना को खूब ट्रोल किया. वही, यूजर्स ने अपने मजेदार रिएक्शन दिये.
एक यूजर ने इनकी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- बुमराह तो वर्ल्डकप में नहीं जा रहे है, लेकिन संजना जा रही है. वही एक अन्य यूजर ने लिखा- भाभी जी, भाईसाहब कहा है? तो वही कुछ ने लिखा- बुमराह हो गये, गुमराह.
बता दे की बुमराह ने इंग्लैंड दौरे के बाद सीधा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में टीम इण्डिया में वापसी की थी, उस सीरीज के इन्होने आखरी दो मैच खेले थे. इसके बाद वो फिर से चोटिल हो गये. बता दे की बुमराह अपनी चोट की वजह से एशिया कप भी नहीं खेल पाए थे.
बुमराह IPL तक फिट हो जाएगा ना ? वहा पर पैसे मिलते है ना 🤬
— Bhupesh (@Bhupesh_live) October 7, 2022
Chup kar chutiye koi jabardasti world cup miss nahi karta samjha.
Injured khele kya match wo??— Harvey Dent (@Harveydent3003) October 7, 2022
Bhaiya photo khich rahe hey. Australia me chorke return aajayenge.
— Sanjeeb Kumar Sarangi (@sanjeeb_sarangi) October 7, 2022
We will miss your husband. 😭
— Iamsanskruti45 (@iamsanskruti) October 7, 2022
ghar baithe injured kar diya hamare boom boom ko😠😡 usko ghar baitha ke khud Australia ja rhi ho
— Rohit.Bishnoi (@The_kafir_boy_2) October 7, 2022