घरेलु क्रिकेट में अपने बल्ले से तूफ़ान मचाने वाले धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान इन दिनों सोशल मिडिया की सुर्खियों में छाये हुए है. जब से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हुआ है और उसमे सरफराज खान का नाम शामिल नहीं है, तब से फैंस BCCI को खूब सुना रहे है. यहाँ तक भारतीय क्रिकेट के तमाम दिग्गज भी BCCI पर सवाल खड़ा कर रही है.
इसी बीच सरफराज खान और क्रिकेट के भगवान् सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर से जुड़ा एक भावुक किस्सा सामने आया है. जोकि इस समय सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, और ये किस्सा खुद सरफराज खान के पिता नौशाद खान ने खुद एक न्यूज़ चैनल को सुनाया है. तो चलिए जानते है इसके बारे में..
ये है वो भावुक कहानी:-
दरअसल, ये कहानी उस समय की है जब सरफराज छोटे थे तब सरफराज अर्जुन तेंदुलकर के खिलाफ खेलते थे. उस वक्त एक दिन सरफराज अपने पिता के पास आये और उनसे कहा, अब्बू, अर्जुन कितने नसीब वाला है. उसके पास गाड़ी, आइपैद सब कुछ है. उसके पिता सचिन सर है. सरफराज की ये बात सुनकर पिता नौशाद भावुक हो गये. ऐसा खुद सरफराज खान के पिता ने कहा.
सरफराज खान के पिता ने आगे कहा, उसके कुछ दिन बात सरफराज फिर से मेरे पास आया और उसने कहा मैं अर्जुन से ज्यादा नसीब वाला हु. आप मेरे लिए पूरा दिन दे सकते है. लेकिन अर्जुन के पिता ऐसा नहीं कर सकते. वो उसे थोडा वक्त भी नहीं दे सकते है. वही, इस पर नौशाद खान ने कहा मैं अपने बेटे के लिए कुछ नहीं कर पाया.
सरफराज को अब मिला सकता है मौका:-
खैर, आपको बता दे की अब सरफराज खान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है. क्योकि श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से टीम इण्डिया से बाहर है. यदि वो तब तक ठीक नहीं हो पाए तो यकीनन सरफराज खान की टीम इण्डिया में एंट्री हो सकती है.