नो बॉल पर आउट हुए शार्दुल ठाकुर, थर्ड अंपायर ने बेईमानी करदिया आउट, फैंस ने की घनघोर बेइज्जती
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन थर्ड अंपायर की बड़ी गलती देखने को मिली. जिसके बाद क्रिकेट फैन्स में भारी गुस्सा है सोशल मीडिया पर फैंस भड़क रहे हैं. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन लंच तक दूसरी पारी में तीन विकेट पर 79 रन बनाए। पहली पारी में 130 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत की कुल बढ़त 209 रन की हो गई है।
चिठे दिन शार्दुल ठाकुर को रूप में भारत को दिन की शुरुआत में दूसरा झटका लगा। सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन के आखिरी सेशन में मयंक अग्रवाल के जल्दी आउट होने के बाद भारत ने चेतेश्वर पुजारा से पहले शार्दुल ठाकुर को नाइटवॉचमैन के रुप में उतारा। लेकीन यहाँ पर शार्दुल ठाकुर मात्र 10 रन बनाकर आउट होगये
#SAvIND Looks like no balls are no longer being called in the 2nd innings. Rabada has constantly overstepped as seen in replays but not being called. Neither by the on field umpire nor by the 3rd Umpire. Hopefully there was no change in the laws of the game overnight. 🏏🏏
— KK 🇮🇳 (@krishnakumarh5) December 29, 2021
भारत की पारी के 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कागिसो रबाडा ने शार्दुल ठाकुर को आउट कर दिया, लेकिन यह गेंद ‘नो बॉल’ थी. थर्ड अंपायर की बड़ी लापरवाही से वह आउट करार दिए गए. शार्दुल के गलत आउट देने के बाद फैन्स सोशल मीडिया पर जमकर विडियो शेयर कर रहे है और अंपायर को उल्टा भला बोल रहे हैं.
Great umpiring. The Shardul Thakur wicket. #INDvsSA #INDvSA #TeamIndia @BCCI pic.twitter.com/GVuBHTXwG2
— Mayuresh Chavan (@MayurChavan8491) December 29, 2021
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि रबाडा का पैर बॉलिंग क्रीज से बाहर है. शार्दुल के फैन्स थर्ड अंपायर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. सवाल उठ रहा है कि क्या शार्दुल ठाकुर रबाडा की नो बॉल पर आउट हुए थे. रबाडा की गेंद पर शार्दुल ठाकुर के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और वो दूसरी स्लिप में आउट हुए