अगले महीने जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज और वनडे सीरीज के लिए टीम इण्डिया के स्क्वाड का एलान हो चूका है. BCCI ने बड़ा कदम उठाते हुए कई बड़े नामो को बहार का रास्ता दिखा दिया है. इनमे से एक दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन भी है. शिखर धवन को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. इससे अब वो काफी निराश है. उन्होंने अब सोशल मिडिया पर अपना दर्द ब्यान किया है.
बता दे की इस साल अक्टूबर- नवम्बर वनडे वर्ल्डकप 2023 का आयोजन होना है. इसकी मेजबानी टीम के पास है. ऐसे में अब हर किसी की निगाहें इस वर्ल्ड कप पर टिकी हुई है. इसी को ध्यान में रखते हुए वनडे टीम का चयन किया जा रहा है. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में चयन ना होने पर शिखर धवन इसलिए दुखी है क्योकि अभी तक उन्हें वनडे टीम का कप्तान बनाया जा रहा था.
कप्तानी के फिलर बनकर रह गये:-
हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर वो टीम इण्डिया का हिस्सा थे लेकिन उससे पहले न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ ही वनडे टीम के कप्तान थे. टी-20 वर्ल्डकप से पहले वो साऊथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम का कप्तान बनाया गया, लेकिन अब शिखर धवन को टीम से बाहर निकालकर फेंका दिया गया है. यानी धवन केवल कप्तानी के फिलर बनकर रह गये है. जब मुख्य कप्तान उपलब्ध नहीं होते तब सबको उनको याद आती है.
INSTA पर ब्यान किया दर्द:-
ऐसे में शिखर धवन ने अब दुखी होकर अपने Instagram पर एक पोस्ट किया, जिसमे उनका दर्द साफ छलक रहा है. धवन ने Instagram पर के विडियो पोस्ट किया जिसमे वो ट्रेनिंग करते हुए नजर आ रहे है. इस विडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- गल जीत हार दी नहीं हुन्दी, जिगरे दी हुन्दी है.. काम करी चलो, बाकी हमेशा रब दी रजा च चलो.
रह चुके है टीम इण्डिया के मैच विनर:-
शिखर धवन का अब तक क्रिकेट कैरियर सबसे शानदार रहा है, वो टीम इण्डिया के एक मैच विनर खिलाडी रहे है. उन्होंने अपने दम पर भारत को कई मैच जीताये है. यहाँ तक की साल 2013 में भारत को ICC टेस्ट चैंपियनशिप जीतवाने में इनका बड़ा योगदान रहा था. लेकिन अब पिछले कुछ मैचो में ये लगातार फ्लॉप हुए है.
धवन ने अभी तक भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी-20 मैच खेले है. इनमे इन्होने क्रमशः 2315, 6793 और 1759 रन बनाये है. इसके अलावा इन्होने आईपीएल के 206 मैच खेले है, इनमे इन्होने 6244 रन बनाये है.