पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व घातक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर हमेशा क्रिकेट को लेकर कुछ न कुछ बातें करते हैं। अब उन्होंने टीम इंडिया को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कही है। शोएब अख्तर को लगता है कि टीम इंडिया इस समय दौराहे पर खड़ी है जिस वजह से टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के लिए साबित करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण होगा कि उन्हें कोच के रूप में बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं किया गया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा ली टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत की ड्रेसिंग रूम में क्या चल रहा था।
विराट कोहली ने छोड़ दी कप्तानी
जब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली थी तो उससे पहले विराट कोहली से वनडे क्रिकेट कप्तानी छीन ली गई थी। उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में जैसे ही भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद उन्होंने टेस्ट की कप्तानी पद से इस्तीफ़ा दे दिया। इस तरह अब विराट कोहली टीम इंडिया के लिए सिर्फ बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं, क्योंकि अब वो भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में कप्तानी नहीं कर रहे हैं।
शोएब अख्तर ने कहा टीम इंडिया दोराहे पर है
लीजेंड्स लीग क्रिकेट टी-20 प्रतियोगिता के दौरान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पीटीआई से बात करते हुए कहा कि मुझे इस समय नहीं मालूम कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और अन्य लोग फिलहाल क्या सोच रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया इस समय दोराहे पर खड़ी है।
इन दिनों टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ है और वो टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका में है जहां तीन मैचों की ओडीआई श्रृंखला में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह द्रविड़ के बतौर कोच रहते विदेश में भारत की पहली हार है। अख्तर ने कहा कि भारतीय टीम नीचे कभी नहीं गिरने वाला है, लेकिन आपको हालात को संभालना होगा। इस समय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के सामने बड़ी चुनौती है।
शोएब अख्तर ने आगे कहा कि मुझे पूरा उम्मीद है कि ये लोग यह कभी नहीं कहेंगे कि राहुल द्रविड़ को बढ़ा-चढ़कर पेश किया गया है। उन्हें रवि शास्त्री की जगह लेनी है जिन्होंने अपने कार्यकाल में बहुत ही बढ़िया काम किया है। लेकिन अब द्रविड़ के सामने बहुत बड़ी चुनौती है, इस वजह अब हमें देखना होगा वह कैसा प्रदर्शन करता है।
भारत के ड्रेसिंग रूम में क्या चल रहा था
शोएब अख्तर ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में बंटवारा देखा गया। अख्तर ने कहा कि मुझे अच्छी तरह मालूम था कि ऐसा होने वाला है उस समय में दुबई में था और मुझे आज भी इसकी पूरी जानकारी है। उस समय मुझे पूरी जानकारी थी और अपने दोस्तों के जरिए जाना था कि इस समय भारत की ड्रेसिंग रूम में क्या चल रहा है। उस दौरान कुछ लोग उनके खिलाफ थे, जिस वजह से कोहली को कप्तानी छोड़नी पड़ी।