भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की ODI सीरीज के आगाज हो चूका है, इस सीरीज का पहला मैच पोर्ट्स और स्पेन के क्वीन्स पार्क ओवेल में खेला जा रहा है. इस मैच में शिखर धवन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत देनी का काम किया. इस मैच में शुभमन गिल ने केवल 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन इसके कुछ समय बाद शुभमन गिल विंडीज के कप्तान निकोलस पुरन की चीते जैसे फुर्ती के सामने ढेर हो गये.
जी हां, बता दे की जैसे ही शुभमन गिल 53 गेंदों का सामना करके 64 रन बनाकर खेल रहे थी तभी निकोलस पुरन ने चीते जैसी फुर्ती दिखाकर शुभमन गिल को डायरेक्ट थ्रो रन आउट किया. और ये विंडीज को पहला विकेट मिला. दरअसल, विंडीज टीम के गेंदबाज अल्जारी जोसफ पारी का 18 वां ओवर डाल रहे थे. तब इस ओवर की तीसरी गेंद पर दोनों बल्लेबाज विकेटों के बीच दौडकर 2 रन चुराए.
इसके बाद ओवर की 4th गेंद पर जोसेफ ने मिड विकेट के दाई ओर डाली जिसे बल्लेबाज ने खेला और रन भागकर रन चुराने की कोशिश की. इसी बीच निकोलस ने शानदार फील्डिंग करते हुए गेंद को पकड़ा और विकेटों में डायरेक्ट हिट मारा. इसके बाद अंपायर ने रिव्यु किया. और रिव्यु में देखा गया की गेंद जब विकेटों से लगी तब गिल क्रीज लाइन से काफी दूर रह गये थे. इसी के साथ गिल की शानदार अर्धशतकीय पारी का अंत हुआ.
बहरहाल शुभमन गिल ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर टीम को अच्छी शुरुआत दी. इन्होने शिखर धवन के साथ पुरे 119 रन की साझेदारी की. वही, विंडीज के लिए ये एक अहम विकेट रहा.
Shubman Gill is run out by Nicholas Pooran.#WIvIND #INDvsWI pic.twitter.com/g0Es1n4or1
— CRICKET VIDEOS🏏 (@Abdullah__Neaz) July 22, 2022