भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे ईशान किशन के बाद अब शुभमन गिल ने भी अपने कैरियर का पहला दुहरा शतक जमा दिया है. उन्होंने बुधवार को न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में मात्र 149 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौको और 9 आतिशी छक्को की मदद से 208 रन की तूफानी पारी खेली. इसी की बदौलत टीम इंडियन, न्यूज़ीलैण्ड के सामने 350 रनों का सम्मान जानकर लक्ष्य खड़ा कर पाई.
खैर, अब शुभमन गिल के इस दुहरा शतक के बाद सभी क्रिकेट फैंस बेहद खुश है, सभी लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे है. लेकिन इसी बीच आपको बता दे की शुभमन गिल के इस दुहरे शतक के साथ ही टीम इण्डिया के एक दिग्गज बल्लेबाज के सबसे बड़े दुश्मन बन गये है. जी हां, अब शुभमन गिल की रहते इस खिलाडी की टीम इंडिया में वापसी करना नामुमकिन हो गया है, अब इस खिलाडी के पास संन्यास लेना ही आखरी विकल्प बचा है.
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इण्डिया के गब्बर शिखर धवन. बता दे की 37 वर्षीय शिखर धवन को अभी तक भी मौका मिल रहा था. लेकिन अब शुभमन गिल और ईशान किशन की वजह से शिखर धवन का पत्ता पूरी तरह साफ हो गया है. हालाँकि, शिखर धवन ने भी अपने समय में टीम इण्डिया के लिए कई यादगार पारियाँ खेली थी. कई बड़े इवेंट में टीम इण्डिया की जीत के सबसे बड़े हीरो बने थे.
दोनों के अभी तक के क्रिकेट रिकॉर्ड:-
लेकिन अब इनके पास संन्यास लेना ही आखरी रास्ता है. बता दे की शिखर धवन ने साल 2010 में अपना वनडे डेब्यू किया था. उसके बाद से इन्होने 167 वनडे मैच खेले, जिनमे 44 के औसत से कुल 6793 रन बनाये. इसके अलावा इन्होने टीम इण्डिया के लिए 34 टेस्ट और 68 टी -20 मैच खेले है. जिनमे 2315 और 1759 रन बनाये है.
वही, बात करे शुभमन गिल के अब तक के क्रिकेट कैरियर की तो इन्होने साल 2019 में वनडे डेब्यू किया था. इन्हें अभी तक 19 टी -20 मैच खेलने का मौका मिला है. इसमें इन्होने 1102 रन बनाये है. इसके अलावा इन्होने भारत के लिए 13 टेस्ट मैच खेले है, जिनमे 736 रन बनाये है. टी -20 में इन्हें अभी मात्र 3 मैच खेलने का मौका मिला है, इसमें इन्होने 58 रन बनाये है.