सर जडेजा ने छलांग मारकर लपका शानदार कैच, थर्ड-अंपायर ने आउट को दिया नॉट-आउट, भड़के दिग्गज क्रिकेटर्स
भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया T-20 वर्ल्ड कप का ये मैच बेहद ही महत्वपूर्ण मैच था, दोनों टीम के लिए करो या म रो की स्थिति. भारत के लिए ये मैच बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण था क्योंकी भारत दो मैच पहले ही हार चूका था l भारत के खिलाडियों के शानदार प्रदर्शन की वजह से इस जीत के साथ ही भारतीय टीम की वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अभी भी बनी हुई है l
इस मैच में सलामी बल्लेवाजो ने अर्द्धशतक लगाकर अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया था ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने भी काफी तेज तर्रार पारी खेली और अंतिम ओवरों में जमके रन बनाए l जिसकी वजह से टीम इंडिया 200 के पार पहुंच सकी l
इस मैच में भारतीय खिलाडी सर रविंद्र जडेजा ने एक शानदार कैच करके दर्शको को अचम्भित कर दिया एक समय ऐसा लग रहा था कि रविंद्र जडेजा ने एक शानदार कैच पकड़ा है, जिसे फील्ड अंपायर ने भी सही कैसे मान लिया था l
हालांकि बाद में थर्ड अंपायर ने उसे नॉट आउट करार दिया l जिसके बाद पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर बहुत भड़क गए थे, और उन्होंने आईसीसी को नियम बदलने तक की मांग कर दी थी l
वहीँ रिपोर्टिंग कर रहे गंभीर ने कहा, “पहली नजर में तो यह कैच सही है, लेकिन आप किसी भी ऐसे कैच को क्लोज अप से देखोगे तो ऐसा लगेगा कि गेंद जो है जमीन को टच कर रही है l लेकिन मेरे हिसाब से यह पूरी तरह से कैसे आउट था और इस तरह के कैच का बेनिफिट फील्डर को ही मिलना चाहिए l आईसीसी को इस पर ध्यान देकर नियमों में बदलाव करना चाहिए” l
ये देखिये कैच का विडियो
What an Effort from Jadeja 🔥#INDvsAFGpic.twitter.com/xRvoO0s1Lt
— Abhishek (@be_mewadi) November 3, 2021
Decision is not Out
but sir #jadeja wow ❤️❤️@imjadeja #INDvsAFG #viratkholi #RohitSharma #TeamIndia pic.twitter.com/LTkcmdWBcs— Journalist_Rakshit Yadav (@RakshitYadav25) November 3, 2021