माता-पिता ने नही देखा स्कूल का मुंह, खेतो में काम करके पढ़ाई बेटी, मेहनत करके बेटी JEE मेन्स में ले आई 98.2%
अगर कुछ करने का जज्बा हो तो रस्ते में कोई भी रोड़ा आये कामयाबी हासिल की जा सकती है ऐसा ही क्कुह कारनामा कर दिखाया है हिमाचल प्रदेश के लाहौल की रहने वाली सोनम अंगमो ने, इनके माता-पिता एक बार भी स्कूल नही गए है फिर भी उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाने का सपना अपने दिल में सजों रखा था.
रिपोर्ट के मुताबिक सोनम अंगमो हिमाचल प्रदेश के लाहौल जिले की रहने वाली हैं सोनम के माता-पिता किआ आर्थिक स्तिथि सही नही थी और ना ही वो आज तक स्कूल गये थे लेकिन अपने दिल में अपनी बेटी को पढ़ाने का सपना संजो रखा था.
सोनम के माता पिता अपने बेटी को पढ़ाने के लिए खेतो में काम करते थे तो सोनम भी खूब मेहनत करके पढाई करती थी सोनम पढ़ाई के साथ-साथ काम में माता-पिता का हाथ बंटाती थी. सोनम बताती हैं उनके गाँव ना ही मोबाइल है और ना ही इन्टरनेट हैं और उनके गाँव में मात्र 5 वीं तक स्कूल है.
सोनम बताती हैं वो दसवीं के पद जेएनवी कुल्लू से 12वीं की पढ़ाई करने चली गईं थी, सोनम ने जेईई मेन्स परीक्षा में सोनम ने फिजिक्स में 96.37, केमेस्ट्री में 99.29, मैथ्स में 96.95 पर्सेंटाइल हासिल कीं