भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और इंडियन टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को आज कौन नही जानता? एक वक्त था जब गांगुली भी दुनिया के हर मैदान पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए जमकर रन बनाते थे. हर कोई इनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का दीवाना था. हालाँकि, आज भी फैंस के बीच इनकी दीवानगी कम नहीं हुई है. आज भी लाखो-करोड़ो भारतीय और विदेशी लोग भी इन्हें उतना ही प्यार करते है.
साल 2002. जब सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इण्डिया ने नेटवेस्ट ट्रॉफी जीती थी तब लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की बालकनी में जिस अंदाज में गांगुली ने अपनी टी-शर्ट निकालकर हवा में लहराकर जीत का जश्न मनाया था वो पल आज भी हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी को खूब याद है और फैंस इसपर गर्व करते है.
लेकिन आपको बता दे की सौरव गांगुली ने एक बार फिर इस याद को ताजा कर दिया है. जी हां, बता दे की इन दिनों कोलकाता में दुर्गा पूजा का उत्साह चल रहा है. इसी में हर साल अलग अलग डिजाईन के पंडाल बनाये जाते है. लेकिन इस बार को पंडाल बनाया गया है उसका डिजाईन लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की बालकनी जैसा ही है, और इसका उद्घाटन सौरव गांगुली ने किया है.
उद्घाटन के समय सौरव गांगुली ने पंडाल की बालकनी से तिरंगा लहराया और लोगो से बात कीऔर दुर्गा माँ की पूजा भी की. ये ही सब देखकर फैन्स को साल 2002 के उस आइकोनिक पल की याद आ गई.
बता दे की इस पंडाल का निर्माण मिताली संघ समुदाय द्वारा किया गया था. इस द्रश्य की कई तस्वीरे अब सोशल मिडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रही है.