टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साऊथ अफ्रीका टीम भारत दौरे पर आई हुई है. इस टीम ने भारत के लिए खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेल ली है. इस सीरीज में साऊथ अफ्रीका टीम को हार का सामना करना पड़ा था. वही, अब भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज जारी है. इस सीरीज का दूसरा मैच आज रांची में खेला जाना है. लेकिन उससे पहले ही साऊथ अफ्रीका टीम के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर पर दुखो का पहाड़ टूटा पड़ा है.
जी हां, बता दे की डेविड मिलर की एक छोटी और दिल के बेहद करीब फैन का कैंसर की वजह से निधन हो गया है. इसकी जानकारी खुद क्रिकेटर ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर दी है और साथ ही अपनी इस फैन को याद करते हुए क्रिकेटर ने एक इमोशनल और प्यार से भरा नोट्स लिखा है.
डेविड मिलर ने अपने इस पोस्ट में बच्ची को श्रीद्धान्जली देते हुए लिखा- ‘मैं अपनी फैन को बहुत मिस कर रहा हु. मैं अब तक जिसे जनता हु तुमने पॉजिटिव तरीके और चहरे पर मुस्कान लिए अलग लेवल पर फाइट लड़ी है. तुमने हर इन्सान ने प्रशंसा पाई और अपने जीवन के सभी चैलेंजों को पूरा किया. तुमने ही मुझे जिन्गदी के हर पल की जीना सिखाया. मैं सौभाग्यशाली रहा जो जीवन का कुछ सफर तुम्हरे साथ जिया. मैं तुमसे प्यार करता हु.’
बता दी मिलर ने अपनी इस फैन के साथ एक विडियो शेयर किया और उसके कैप्शन में लिखा RIP you little Rockstar. Love You Always. वही, अब इस विडियो में देख सकते है की बच्ची उनकी गोद मे बैठी है और उसने टीम की जर्सी पहनी हुई है.
वही, बात करे मैच की तो शायद आज के मैच में डेविड मिलर मैच ना खेले. लेकिन आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो की स्थति वाला होने वाला है. इस मैच को जीतकर जहाँ साऊथ अफ्रीका टीम सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहेगी तो वही भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी.