SP ऑफिस पहुंचकर लगाई गुहार ‘मेरी बीवी से बचाओ’, कहा- मारती है खाना भी नहीं देती और……
यूपी के ललितपुर जिले के सदर कोतवाली में एक अजीब मामला सामने आया हैं जहां एक शख्स एसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी पत्नी से बचने की गुहार लगा रहा है। एसपी से गुहार में व्यक्ति कह रहा है कि उसकी पत्नी उसे रोज मारती है और खाना भी नहीं देती है।
भदैयापुरा गांव का रहने वाला बृजेश एसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी पत्नी की मार से बचने की गुहार लगा रहा है। बृजेश ने बताया कि हर दिन उसकी पत्नी उससे झगड़ा कर उसे पीटती है और खाना भी नहीं देती है। इसके अलावा पुलिस वालों से झूठी शिकायत दर्ज करवा पताड़ित करती है।
बृजेश का कहना है कि अगर उसे अपनी पत्नी से छुटकारा नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगा। आपको बतादे की सोशल मीडिया पर बृजेश का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमे वह अपनी पत्नी द्वारा ढाये गए जुल्म को बता रहा है।
एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की आस में बैठा बृजेश का कहना है कि उसकी पत्नी घरवालों के साथ भी लड़ाई करती है और उसे दिन भर भूखे रखती है अगर उसे यहां नया नहीं मिलता है वह एसपी ऑफिस के बाहर आत्महत्या कर लेगा।