SP बने बेटे ने ASI माँ को किया सैल्यूट, लोग बोले दोनों माँ को गौरवान्वित किया
जब बेटा बड़ा होकर कोई बड़ा काम करता है तो माँ-पिता को अपने इस बेटे को सबसे बड़ा गर्व होता है बेटे की खुशी से सबसे ज्यादा खुश माँ होती है. एक ऐसा ही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे SP बना बेटा अपनी ASI माँ को सैल्यूट कर रहा है जो लोगो को खूब पसंद आ रहा है.
वायरल फोटो में देखा जा सकता एसपी बेटा और एएसआई मां दोनों एक-दूसरे को सैल्यूट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये तस्वीर अपने आप में हज़ारों शब्दों को बयां करती है.ट्विटर पर ये पोस्ट गुजरात लोक सेवा आयोग के चेयरमैन दिनेश दासा ने शेयर किया हैं उन्होंने इसके साथ लिखा है
देखें Photo:
ट्विटर पर इस तस्वीरे को शेयर करते हुए दिनेश दासा ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, कि एक एएसआई मां के लिए सबसे संतोषजनक पल क्या हो सकता है, कि जब उसका एसपी बेटा उसके सामने खड़े होकर वर्षों की प्रतिबद्धता और प्रेम के साथ समर्पित मातृत्व के बदले में उन्हें सैल्यूट कर रहा हो…!!
वही ये फोटो देखकर लोग खुश हो रहे हैं इस फोटो में एसपी विशाल नजर आ रहे हैं, जो अपनी एएसआई मां को सैल्यूट कर रहे हैं. लोग तरह थर की कमेंट कर रहे है कुछ लोग उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा विशाल ने दोनों माँ को गौरवान्वित किया, जिसने आपके और मातृभूमि के लिए सारे दर्द उठाए