हाल ही में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचो वनडे सीरीज का आयोजन हुआ। जिसे पाकिस्तान की टीम ने 3-0 से क्लीन स्वीप कर सीरीज पर अपना कब्ज़ा किया और चमचमाती ट्रॉफी जीत ली। इस सीरीज का पहला मुकाबला 8 जून को खेला गया था जबकि तीसरी और फाइनल मैच 12 जून को खेला गया। इसी दौरान इस सीरीज से एक तस्वीर ऐसी सामने आई है जोकि अब सोशल मिडिया पर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है।
जी हां, पाकिस्तान के मुल्तान में खेले गये एक मैच में दो क्रिकेट फैन अपने हाथो में एक पोस्टर लिए नजर आये। जिसपर लिखा था की We want to welcome INDIA. यानि हम भारत का पाकिस्तान में स्वागत करते है। अब जैसे ही कैमरामैन की नजर इसपर पड़ी तभी ये तस्वीर कैमरा में कैद हो गई और कुछ ही देर के बाद ये तस्वीर वायरल भी हो गई।
वैसे ये बात जगजाहिर है की भारत और पाकिस्तान के बीच आसानी से कोई मैच नहीं होता। किसी बड़े इंवेंट में ही भारत और पाकिस्तान की भिडंत हो पाती। क्योकि यहाँ पर कुछ राजनितिक पेंच फंसा हुआ नजर आता है। लेकिन हां, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचो का क्रेज ही कुछ अलग होता है।
और जब ये दोनों टीम आमने सामने आती है तो क्रिकेट की दुनिया का माहोल कुछ और ही होता है। इसके लिए भारत और पाकिस्तान दोनों देशो के दर्शक काफी उत्सुक नजर आते है।
हालाँकि मौजूदा समय के हालातो को देखा जाएँ तो इन दोनों टीमों के बीच अभी कोई भी सीरीज होना मुश्किल है। लेकिन हां, यदि मुकाबला हुआ तो ये दोनों देशो के दर्शको के लिए काफी रोमांचक होने वाला है।