घर में अकेले रहते है ना बच्चे और ना ही पत्नी, चना बेचकर करते हैं गुजारा, SSP ने चना बेचने वाले के साथ किया ऐसा काम, लोगों ने कहा- देश को ऐसा ही अधिकारी चाहिए
सोशल मीडिया पर दिन प्रतिदिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है कुछ कहानी और फोटो ऐसे होते हैं की दिल जीत लेते हैं ऐसा ही एक कहानी श्री नगर की SSP की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उन्होंने जो किया वो लोगो का दिल जीत रहा है. लोग तरह तरह की बाते कर रहे हैं सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को श्रीनगर के मेयर परवेज अहमद कादरी ने शेयर किया है।
उन्होंने बताया है कि श्रीनगर के एसएसपी ने चना बेचने वाले एक व्यक्ति के साथ ऐसा कुछ किया कि कईयों को दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर एसएसपी संदीप चौधरी की तारीफ हो रही है। आपके मन में भी आ रहा होगा कि आखिर एसएसपी ने क्या किया। तो सुनिए।
परवेज अहमद कादरी की पोस्ट में बताया गया है कि एसएसपी संदीप चौधरी ने 90 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति की कैसे मदद की। कैसे चौधरी ने चना बेचने वाले अब्दुल रहमान की जिंदगी को थोड़ा आसान बना दिया। पोस्ट के मुताबिक, श्रीनगर पुलिस और एसएसपी संदीप चौधरी (@Sandeep_IPS_JKP) ने चना बेचने वाले बुजुर्ग की मदद की। उसे एक लाख रुपए दिए।
दरअसल, चना बेचने वाले व्यक्ति के घर लूट हो गई थी, जिसमें उसकी सारी जमापूंजी चली गई। ये कहानी जब एसएसपी को पता चली तो उन्होंने बुजुर्ग की मदद करने की पहल की। अब्दुल रहमान ने अपने अंतिम संस्कार के लिए पैसे बचाकर रखे थे।
सोशल मीडिया पर मेयर की पोस्ट और तस्वीर पर कई ट्विटर यूजर्स ने कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, बहुत ही शानदार काम। संदीप चौधरी और उनकी टीम ने तारीफ के काबिल काम किया है। अब अब्दुल रहमान की जिंदगी में उजाला आएगा और वह खुशी से रह सकेगा। जम्मू-कश्मीर पुलिस को सलाम।
एक अन्य यूजर ने लिखा, पुलिस अधिकारी को सलाम। ये चना वाले को लंबी उम्र और अच्छी जिंदगी देगा। एक यूजर ने तो एसएसपी को ही आईलवयू कह दिया। उसने कहा कि ये दिल जीत लेने वाला काम है। ऐसा काम और ज्यादा करना चाहिए। आईलवयू। एक अन्य ने लिखा कि हमारे देश को ऐसे ही अधिकारियों की जरूरत है।