भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी करते नजर आ रहे हैं, लेकिन उनकी कप्तानी मी इंडिया को ओडीआई श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा है। इस वजह से सोशल मीडिया पर फैंस उनके बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। इसके अलावा इन दिनों केएल राहुल और अथिया शेट्टी के शादी की खबर भी सामने आ रही है। जब इसके बारे में अथिया के पिता सुनील शेट्टी को मालूम चला तो वो बहुत दुखी और गुस्सा हुए।
गलत खबर पर सुनील शेट्टी को आया गुस्सा
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने जब एक वेबसाइट द्वारा लिखी पोस्ट को पढ़ा तो उसे बहुत गुस्सा आया। उस दौरान अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी को लेकर झूठी खबर लिखी गई थी। इसके बारे में सुनील शेट्टी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट के जरिए लिखा कि जब मैंने यह आर्टिकल पढ़ा तो मुझे यह बिल्कुल भी समझ में नहीं आ रहा है कि मैं दुखी हूं या खुश। मुझे यह समझ में नहीं आ रहा है कि बिना सच्चाई के कोई ऐसा कैसे कर सकता है। ऐसी ही गैरजिम्मेदाराना रिपोर्टिंग की वजह से पत्रकारिता का नाम ख़राब होता जा रहा है। कम ऑन आप इससे अच्छा कर सकते हैं।
Saw this article by @Bollyhungama & unsure whether to be be pained or amused. Can’t understand the need to ‘scoop’ before verifying any facts at all. This type of irresponsible reportage is what dents the credibility of journalism. ComeOn #bollywoodhungama you’re better than this https://t.co/kGzgS0qd8j
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) January 21, 2022
आपको बता दें कि टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी इन दिनों रिलेशनशिप में है। इसके बारे में उन्होंने खुद ही खुलासा किया था। पिछले काफी समय से अथिया और राहुल को कई जगहों पर एक साथ देखा गया है। इतना ही नहीं मैच के दौरान स्टेडियम में भी आथिया केएल राहुल को चीयर करते नजर आई है। इसी से आप अदांजा लागा सकते हैं कि ये दोनों रिलेशनशिप में है, लेकिन फिलहाल इन दोनों में से किसी ने भी यह खुलासा नहीं किया है कि वो शादी कब करेंगे।
आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए केएल राहुल लखनऊ की फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हैं और उन्हें कप्तानी भी नियुक्त किया गया है। इस साल आईपीएल में खेलने के लिए राहुल को 15 करोड़ की रकम दी गई है। इससे पहले राहुल पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी करते नजर आए थे, उस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी तो अच्छी की थी। लेकिन कप्तानी बेहतर करने में सफल नहीं रहे थे। इसी वजह से उन्होंने इस बार लखनऊ के साथ जुड़ने का फैसला किया है।