Mr.IPL के नाम से मशहूर टीम इण्डिया के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना को आज कौन नहीं जानता? एक वक्त था जब सुरेश रैना टीम इण्डिया के मिडिल आर्डर की जान होते थे, उनके रहते टीम इण्डिया को हराना किसी के लिए भी आसान नहीं था. खैर, सुरेश रैना अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके है. उन्होंने साल 2020 में MSD के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
इसके बाद अब वो आईपीएल भी नहीं खेल रहे है, सुरेश रैना साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे लेकिन तब उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद मेगा ऑक्शन 2022 में सुरेश रैना UNSOLD रह गये थे. यहाँ तक खुद उनकी टीम CSK ने भी उन्हें दरकिनार कर दिया था.
ऐसे में अब वो कमेंट्री कर रहे है, इसी सब के चलते आज हम आपको सुरेश रैना की उनकी वाइफ के साथ लव स्टोरी बताने वाले है. जोकि एकदम फ़िल्मी है.
कहा जाता है की सुरेश रैना अपनी वाइफ प्रिंयका चौधरी को बचपन से ही जानते है, मजे की बात ये है की प्रिंयका चौधरी, रैना के बचपन के कोच तेज पाल चौधरी की बेटी है. बता दे की रैना और प्रिंयका एक दुसरे के पडोसी थे. ये दोनों उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के मुरादनगर में रहते थे.
लेकिन जब ये बड़े हुए और इनकी पढ़ाई पूरी हो गई तब जहाँ रैना क्रिकेट खेलने लगे तो वही प्रियंका नीदरलैंड में बैंक में नौकरी करने लगी थी. सुरेश रैना खुद बता चुके है की जब उनकी शादी की बात चली थी प्रिंयका एक बार रैना से मिलना चाहती थी.
उस वक्त रैना वर्ल्डकप खेल रहे थे, तब वर्ल्डकप के बीच में कुछ रेस्ट मिला तो रैना ने तुरंत फ्लाइट पकड़ी और वर्ल्डकप छोड़ छाड़कर 45 घंटे का सफर तय करके प्रिंयका से मिलने ऑस्ट्रेलिया चले गये थे. तभी प्रिंयका ने समझा की बंदा अच्छा है वास्तव में शादी करना चाहता है. तब प्रिंयका ने रैना का प्रोपोजल स्वीकार कर लिया था.