क्रिसमस डे पर सूर्य कुमार का बड़ा धमाका, मात्र 152 गेंदों पर ठोके 249 रन, लगातार करी चौके-छक्कों की बारिश
भारत के जाने-माने बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लाखों फैंस हैं। हाल ही में चल रहे 74वें पुलिस शील्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में सूर्यकुमार ने एक यादगार पारी खेली है। जी हां आपको बता दें पारसी जिमखाना की ओर से खेलते हुए सूर्यकुमार ने 152 गेंदों पर 249 रन की जबरदस्त पारी खेली है। इस पारी में 37 चौके और पांच छक्के भी शामिल हैं।
कुमार ने यह तूफानी पारी पय्यादे स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ खेलते हुआ बनाया है। पारसी जिमखाना की टीम ने 90 ओवर में नौ विकेट के नुक़सान पर 524 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ये सभी टूर्नामेंट एमसीए यानी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले पुलिस जिमखाना ग्राउंड, मरीन ड्राइव पर खेला जा रहा है।
जानकारी अनुसार, भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं जहां 26 तारीख से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। हालांकि सूर्यकुमार यादव को इस टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किया गया है। कुमार आज भी अपने टेस्ट डेब्यू के इंतजार में हैं। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार को घरेलू टेस्ट सीरीज में जगह मिली थी, लेकिन अबतक कुमार को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया है।