भारत घुमने आई अमरीकी लड़की को लगा चाय का चस्का, चाय वाली बनकर कमा दिए 200 करोड़ रूपये
जब भी आप कही घुमने जाते हैं तो वहाँ चाय पीना नही भूलते. क्योंकी चाय का स्वाद भी अच्छा होता है और इसकी कीमत भी ज्यादा नही होती है नॉर्मली 5 से 10 रूपये में एक कप चाय मिल जाती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की क्या चाय बेचकर कोई लखपति या करोड़पति बन सकता है? लेकिन ये एक महिला ने कर दिखाया

हैरानी की बात ये है की ये विदेशी महिला भारत घुमने आई और यहाँ चाय पीकर आईडिया आया और वापस अपने देश जाकर चाय बेचकर ही करोड़पति बन गयी.

अमेरिका की ब्रूक एडी आज चाय बेचकर 200 करोड़ का बिजनेस कर रही हैं, उन्हने चाय का ये आईडिया भारत में घुमने के दौरान आया था

ब्रूक एडी जब भारत आई तो यहाँ पर चाय पीकर उनका स्वाद बदल गया और इन्होने वापस जाकर चाय का करोबार किया और करोड़पति बन गयी.

ब्रूक एडी ने 2007 में अपना ये व्यापार शुरू किया था. शुरू में व्यापार इतना अच्छा नही चला था बाद में खूब ग्राहक मिले.

इन्होने अपनी चाय का नाम भक्ति रखा है.

ब्रूक एडी भक्ति नाम की चाय अपनी कार से बेचती हैं.
