हाल ही में भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ गई 3 मैचों की वनडे सीरीज पर भारतीय टीम ने 3-0 से अपना कब्ज़ा किया, इसके बाद अब वेस्टइंडीज के खिलाफ ही भारतीय टीम 3 मैचों को T20 सीरीज भी खेलेगी,जिसका पहला मैच 16 फरवरी को खेला जायेगा. और सीरीज पर भी भारतीय टीम अपना कब्ज़ा जमाना चाहेगी, वही वेस्टइंडीज की टीम भी इसपर अपना कब्ज़ा ज़माने की पूरी कोशिश करेगी.
लेकिन इससे पहले टीम इण्डिया के कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा ब्यान सामने आया है, जिसमे उन्होंने विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही, और मिडिया को भी फटकार लगाई. दरअसल पिछले करीब 1 साल से विराट कोहली क्रिकेट के तीनो ही फोर्मेट में बेहद घटिया प्रदर्शन कर रहे है. ऐसे में जब रोहित शर्मा से उनके प्रदर्शन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने काफी अहम बाते कही.
कप्तान रोहित शर्मा ने अपने दिए के इंटरव्यू में कहा की यदि उनसे जुडी ये बाते बंद हो जायेगी तो सब कुछ ठीक हो जाएगा. और मुझे लगता है की इसकी शुरुआत आप लोगो से ही होती है. रोहित शर्मा ने मिडिया पर तंज कसते हुए कहा की यदि आप लोग कुछ समय चुप रहेंगे तो सभी चीजे ठीक हो सकती है. और तभी बाकी सभी चीजो पर ध्यान दिया जा सकता है.
कप्तान रोहित शर्मा ने अपने ब्यान में ये भी कहा की कोहली करीब एक दशक के अधिक समय से टीम इण्डिया का हिस्सा है, और इंटरनेशनल टीम का हिस्सा रहे. वो अच्छे से जानते है की दबाव की स्थति से कैसे निकला जाता है. और वो जल्द ही टीम के लिए बड़ी और अच्छी पारी खेलेंगे.