रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इण्डिया लगातार एक के बाद एक सीरीज जीत रही है। इन सभी सीरीज में रोहित शर्मा नये नये खिलाडियों को टीम में मौका दे रहे है। ताकि आने वाले वर्ल्डकप के लिए एक मजबूत टीम तैयार की जा सके। लेकिन जो खिलाडी इस समय टीम इण्डिया में मौजूद है, वो सदा तो टीम में नहीं रहने वाले है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को हमेशा ही नए खिलाडियों की तलाश रहती है। लेकिन अब टीम मैनेजमेंट की एक तलाश ख़त्म हो चुकी है। जी हां, BCCI को काफी दिनों से एक विराट कोहली जैसे धाकड़ बल्लेबाज की तलाश थी, जोकि अब पूरी हो गई।
दरअसल, जब टीम इण्डिया के लिए नये स्टार खिलाडियों की जरूरत होती है, तब सभी की निगाहें रणजी ट्राफी में खेल रहे खिलाडियों पर होती है। क्योकि भविष्य के लिए यहाँ से ही नए चमकते खिलाडी मिलती है। ऐसे में इन दिनों एक 19 साल का खिलाडी है जो लगातार रणजी ट्राफी में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। और अब ये खिलाडी पुरे भारतीय क्रिकेट में चर्चा में है। और अब इस खिलाडी में उज्ज्वल भविष्य की झलक देखने को मिल रही है।
हम जिस खिलाडी की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि U19 वर्ल्डकप2022 में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले यश धुल है। इन दिनों यश धुल लगातार अपने प्रचंड खेल का प्रदर्शन कर रहे है। बता दे की पहले तो यश धुल U19 वर्ल्डकप2022 का खिताब जीता था। और अब रणजी में भी इस खिलाडी ने दो मैचों में दो शतक जड़ दिए है। और सभी का ध्यान अपनी और खीच लिया है।
‘बता दे की यश धुल अपने तीसरे रणजी मैच की पहली पारी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ केवल 29 बनाकर ही आउट हो गये थे। लेकिन जब उन्होंने दूसरी पारी खेली तो सभी चौक गये। यश ने दूसरी पारी में 261 गेंदों पर नाबाद 200 रन का दुहरा शतक जड दिया। इस पारी के दौरान यश ने 26 चौके लगाये। लिहाजा अब तक रणजी में 479 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने की सूचि में उनका नाम है। इससे पहले यश अपने डेब्यू मैच में दोनों पारियों में 113-113 रन की नाबाद शतकीय पारी खेल चुके है।
वही U19 वर्ल्डकप में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 50 लाख में अपनी टीम में शामिल किया है। बता दे की U19 वर्ल्डकप के दौरान यश कोरोना का शिकार हो गये थे फिर भी उन्होंने पुरे टूर्नामेंट के 4 मैचों में 229 रन बनाये थे। वह सेमीफाइनल के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन्होने 110 रनों की यादगार पारी खेली थी।