भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी 3 मैचों की ODI सीरीज पर अब भारतीय टीम ने अपना कब्ज़ा कर लिया है. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला भी बीते कल यानी 24 जुलाई को त्रिनिदाद के क्वीन्स पार्क ओवेल में ही खेला गया और इस मुकाबला में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमाया. इसी के साथ टीम इण्डिया की एक बड़ी टेंशन भी दूर हो गई है.
दरअसल अभी तक खेले गये इस सीरीज के दो मैचों के जरिये टीम इंडिया को धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक रिप्लेसमेंट मिल गया है. जी हां, ये खिलाडी भी बुमराह की तरह धारदार गेंदबाजी करता है और मैच के आखरी ओवर में शानदार बल्लेबाजी भी कर सकता है. और ये धाकड़ खिलाडी कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज है. सिराज वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम के धाकड़ गेंदबाज बन चुके है.
बता दे की मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज के पहले ODI मैच में 10 ओवर गेंदबाजी की थी जिसमे इन्होने 57 रन खर्च करके 2 विकेट हासिल की थी. जहा इनकी इकॉनमी 5.70 रही. इसके अलावा इस पहले मैच में नॉटआउट 1 रन भी बनाया था. इसके बाद दुसरे वनडे मैच में भी इस खिलाडी ने 10 ओवर गेंदबाजी की जिसमे इसने 1 ओवर मैडन डाला और बाकी 9 ओवर में 46 रन खर्च किये. हालाँकि इसमें इस खिलाडी को कोई सफलता नहीं मिली लेकिन इस खिलाडी की इकॉनमी में सुधार देखने को मिला.
ये आकडे बताते है की सिराज दिन प्रतिदिन अब अपने प्रदर्शन में सुधार कर रहे है. और विपक्षी टीम के लिए घातक साबित होते जा रहे है. जिस वजह से अब इन्हें बुमराह का रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा सकता है. वैसे आपको बता दे की सिराज को रोहित की कप्तानी में मौके नहीं मिल रहे है. जब इस खिलाडी को कोहली की कप्तानी में मौके मिल रहे थे तब इसने 10 मुकाबले खेले थे और 24 विकेट हासिल किये थे.