जब से कैप्टन कूल यानी महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ा है, तब से ही टीम इण्डिया बड़ी मुसीबत में नजर आई है. क्योकि टीम इण्डिया को महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब तक कोई उनके जैसा फिनिशर खिलाडी नहीं मिला पाया. हालाँकि इसके लिए टीम मैनेजमेंट ने हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा जैसे खिलाडियों पर एक्सपेरिमेंट किया. लेकिन वो भी विफल रहा. लेकिन अब टीम में धोनी जैसा ऐसा एक मैच फिनिशर खिलाडी आ गया है. चलिए जानते है इसके बारे में..
16 फरवरी को वेस्टइंडीज और भारत के बीच 3 मैचों की t20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसपर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इण्डिया ने 6 विकेट से अपना कब्ज़ा जमाया, और इस सीरीज में 1-0 से अपनी बढ़त बनाई. इस मैच में ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने मैच की धमाकेदार शुरुआत की और दोनों ने 64 रनों की साझेदारी की, लेकिन रोहित शर्मा के आउट होते ही टीम इण्डिया का स्कोर रुक गया, और जब टीम के 4 विकेट भी गिर गये. तो टीम इण्डिया के खेमे में चिंता बढ़ गई.
धोनी के अंदाज में फिनिश किया मैच:-
लेकिन तभी 4 विकेट के बाद मैदान में एक ऐसे खिलाडी की एंट्री हुई, जिसने पुरे मैच की तस्वीर ही बदल दी, और मैच को ठीक महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में जीत की दहलीज तक लेकर गया. बता दे की ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि आईपीएल की खोज रहे वेंकटेश अय्यर है. जिन्होंने बिलकुल महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही इस मैच को फिनिश किया, और टीम को बिना कोई झटका लगे शानदार जीत दिलवाई.
वेंकटेश अय्यर ने इस मैच में ना केवल बल्लेबाजी की बल्कि किफायती गेंदबाजी भी की. इस मैच में रोहित शर्मा ने वेंकटेश अय्यर से एक ओवर में गेंदबाजी कराई, जिसमे इन्होने केवल 4 रन दिए. इसके बाद जब टीम इण्डिया 4 विकेट गिरने के बाद मुश्किल में थी तब इन्होने 13 गेंद में 24 रन बनाकर टीम को मुसीबत से बहार निकला, जिसमे लास्ट में एक शानदार छक्का भी लगाया. वही आपको बता दे की वेंकटेश अय्यर को इंटरनेशनल क्रिकेट में इतना अनुभव नहीं है. इन्होने पिछले साल ही टीम इण्डिया में वनडे और t20 प्रारूप के लिए डेब्यू किया है.
KKR को अपने दम पर फाइनल तक कराया सफर:-
वही आईपीएल की बात करे तो इन्होने पिछले सीजन 2021 में KKR को केवल अपने दम पर फाइनल तक का सफर तय कराया था. इस दौरान इन्होने ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए KKR की तरफ से 10 मैच खेले जिनमे इन्होने 370 रन और 3 विकेट भी अपने नाम किये. वेंकटेश के इस प्रदर्शन ने लोगो का दिल जीत लिया था.