ICC T-20 WorldCup 2022 की शुरुआत हो चुकी है और इसमें अभी ग्रुप स्टेज के मैच खेले जा रहे है. लेकिन सभी क्रिकेट फैन्स को इन्तजार है तो भारत vs पाकिस्तान के बीच होने वाले महा मुकाबले का जोकि 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में होना है. इसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इसी के साथ अब टीम इंडिया भी मेलबर्न पहुंच चुकी है।
बता दे की बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक विडियो शेयर किया है जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित टीम के सभी खिलाड़ी फ्लाइट पकड़कर पर्थ से मेलबर्न पहुंचे है। जहां इस मेगा टूर्नामेंट के सभी बड़े मुकाबले होने है।
जैसे ही टीम इंडिया मेलबर्न पहुंची वहां भारतीय भीम आर्मी ने कप्तान रोहित शर्मा से केक कटवाकर टीम का धमाकेदार तरीके से स्वागत किया। इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ियों ने भीम आर्मी के सदस्यों के साथ कुछ फोटो भी खिंचवाए।
Perth ✔️
Brisbane ✔️
Preparations ✔️We are now in Melbourne for our first game! #TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/SRhKYEnCdn
— BCCI (@BCCI) October 20, 2022
Perth ✔️
Brisbane ✔️
Preparations ✔️We are now in Melbourne for our first game! #TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/SRhKYEnCdn
— BCCI (@BCCI) October 20, 2022
वैसे आपको बता दे की भारतीय टीम 23 अक्टूबर को होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए मेलबर्न पहुँच तो चुकी है तो फैन्स भी इस मैच के लिए बड़ी बेसब्री से इन्तजार कर रहे है. लेकिन ये मैच बारिश में धुल भी सकता है. जी हां, बताया जा रहा है की 23 अक्टूबर को मेलबर्न में भारी बारिश के आसार है.