ICC टी-20 वर्ल्डकप का आगाज होने में अब महज एक हफ्ते का समय भी नहीं बचा है. उससे पहले टीम इण्डिया की 3 बड़ी कमजोरी समाने आई है. इन 3 कमजोरी की वजह से इस बार भी टीम इण्डिया वर्ल्डकप नहीं जीत पाएगी. वही, अब भारतीय टीम के पास इन कमजोरियों को दूर करने का भी समय नहीं बचा है. तो चलिए जानते है वो टीम इण्डिया की वो 3 बड़ी कमजोरी जिनकी वजह से भारत के बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनने से रह जायेगा.
1.जसप्रीत बुमराह और रवीन्द्र जडेजा का बाहर:-
जी हां, इस मेगा टूर्नामेंट में भारतीय टीम को इन दोनों दिग्गज खिलाडियो की कमी खलने वाली है. क्योकि ये दोनों ही खिलाडी टीम के सबसे अनुभवी और घातक प्लेयर है. जहाँ एक तरफ जसप्रीत बुमराह अपनी तेज और यॉर्कर गेंदबाजी के लिए जाने जाते है तो वही जडेजा भी ना केवल अपनी गेंदबाजी से बल्कि बल्लेबाजी से भी मैच जीताने का दम रखते है. वही, जडेजा फील्डिंग में भी टीम के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते है. और ये ही दोनों खिलाडी टीम में नहीं है.
2.घटिया गेंदबाजी:-
ये कमजोरी टीम की सबसे बड़ी कमजोरी है. इसका नजारा अभी ऑस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में हम सबने देखा है. इन दोनों ही सीरीजो में एक दो मैच को छोडकर भारतीय गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई है. जब बात डेथ ओवर की आती है तो भारतीय टीम के गेंदबाज जरूरत से बहुत ज्यादा रन लुटाते है. खासकर 18 और 19 वें ओवर में. ऐसे में वर्ल्डकप के दौरान ये टीम की सबसे बड़ी कमजोरी है. बता दे की बुमराह के बाद अब भारतीय टीम स्क्वाड में कोई भी ऐसा गेंदबाज नहीं 140 की रफ़्तार से गेंदबाजी करता हो.
3.खराब फील्डिंग और कैच टपकाना:-
किसी भी टीम के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी जीतनी जरुरी होती है उतनी ही जरुरी फील्डिंग भी होती है. कई बार देखा जाता है की शानदार फील्डिंग की वजह से ही हारती हुई टीम, जीत हासिल कर लेती. लेकिन इस समय भारतीय टीम की ये भी एक बड़ी कमजोरी बनी हुई है. हाल ही में एशिया कप से लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज और साऊथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भारतीय खिलाडियों ने कई सार कैच टपकाए और मिस फील्डिंग की.