साऊथ अफ्रीका सीरीज में रोहित शर्मा कुछ फिटनेस कारणों की वजह से नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की सीरीज में बतौर कप्तान टीम में वापसी हुई है, वही इस सीरीज के लिए BCCI ने कुछ नए खिलाडियों को टीम में शामिल किया है. लेकिन इस बार भी टीम के चयनकर्ताओ ने एक खिलाडी के साथ नाइंसाफी कर दी है. जिससे इस खिलाडी का क्रिकेट करियर अब खतरे में है.
सचिन-वीरू का है कॉम्बो पैक:-
जी हां, दरअसल, हम किस खिलाडी की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि पृथ्वी शा है. और ये एक ऐसा खतरनाक बल्लेबाज है जोकि कप्तान रोहित शर्मा से भी विस्फोटक बल्लेबाजी कर सकता है. लेकिन सेलेक्टर्स ने तो इसे दूध से मक्खी की तरह टीम से निकाल फेंका है, और काफी लम्बे समय से इस हर सीरीज से बाहर किया जा रहा है. लोगो का कहना है की इस ओपनर बल्लेबाज में सचिन तेंदुलकर, और वीरू पाजी जैसे खिलाडियों का कॉम्बो देखने को मिलता है.
मैच के शुरुआत में ही लूटता है रन:-
जिस तरह सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग मैच के शुरुआत में ही जिस तरह रन लूटने की कोशिश करते थे, ठीक वैसे ही ये खिलाडी भी मैच के शुरूआती ओवर में तहलका मचा देता है. ठीक वैसे ही ये खिलाडी बिना किसी डर के मैच की शुरुआत में ही रन बनाने में माहिर है.
इस खिलाडी की ले सकता है जगह:-
वैसे देखा जाए तो पृथ्वी शा आने वाले समय में टीम इण्डिया की सबसे बड़ी जरूरत बन सकता है, और कप्तान रोहित शर्मा की जगह ले सकता है. क्योकि भविष्य में टीम को एक शानदार ओपनर खिलाडी की खास जरूरत है. और इस जिम्मेदारी को पृथ्वी शा बखूबी निभा सकते है.