कहते है की एक समय वो भी था जब भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पास अपने खिलाडियों को इनाम देने के लिए भी पैसे नहीं हुआ करते थे. लेकिन आज भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में से एक है. और इसी की बदौलत आज bcci अपने खिलाडियों पर जमकर पैसा लुटाती है. आज क्रिकेट के तमाम खिलाडियों पर बेशुमार दौलत, लक्ज़री गाडिया और बंगले है. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी की इनमे से कुछ खिलाडी तो ऐसे है, जो बेहद गरीब परिवार से आते है. लेकिन आज ये खिलाडी उन मुश्किलों का सामने करते हुए बड़े स्टार बन गये है. इसी के चलते आज हम 5 ऐसे ही खिलाडियों के बारे में बताने वाले है.
1.जसप्रीत बुमराह:-
आज के समय में टीम इण्डिया के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार है. लेकिन बुमराह के जीवन में एक वक्त वो भी था जब इनके पास खुद जूते, शर्ट पेंट आदि खरीदने के लिए भी पैसे नहीं हुआ करते थे. लेकिन अब बुमराह हर साल करोड़ो रूपये की कमाई करते है.
2. मोहम्मद सिराज:-
टीम इण्डिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम भी आज देशभर में मशहूर हो चूका है, कहा जाता है की इनके पिता जी ऑटो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे. लेकिन सिराज के पिता जी ने अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया, जिसकी बदौलत आज सिराज के जाने माने खिलाडी है, और भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा भी है.
3. क्रुनाल पांड्या और हार्दिक पांड्या:-
आज के समय में क्रिकेट की दुनिया में इन दोनों भाइयो का नाम भी कभी फेमस है. लेकिन एक वक्त वो भी था जब इनके पास खाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे. और किराए के मकान में रहा करते थे. लेकिन आज इनका नाम दुनिया के सबसे बेहतरीन आलराउंडर खिलाडियों में गिना जाता है.
4.रविन्द्र जडेजा:-
टीम इण्डिया के मशहूर आलराउंडर खिलाडी रविन्द्र जडेजा की कहानी भी कुछ ऐसे ही है, कहा जाता है की इनके पिता जी एक गार्ड की नौकरी करते थे. और इनकी माता जी एक नर्स थी. लेकिन आज रविन्द्र जडेजा एक शाही जिन्दगी जीते है.
5. MS धोनी:-
साल 2016 में आई महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक देखने के बाद लगभग सभी लोग जानते है, MS धोनी भी एक साधारण परिवार से आते है. और इन्होने मज़बूरी में पिता जी कहने पर रेलवे में नौकरी भी ज्वाइन की थी. लेकिन धोनी का दिल नहीं माना, और एक दिन नौकरी छोडकर भाग गये. और आज धोनी लाखो करोड़ो रूपये की गाडियों के मालिक है, इनके पास बेशुमार धनदौलत है.
6.T नटराजन:-
टीम इण्डिया के तेज गेंदबाज T नटराजन का भी कुछ ऐसा ही हाल था. इनके घर में ये कुल 5 भाई बहन थे, जिनका खर्चा इनके पिया जी ठीक से उठा भी नहीं पाते थे. लेकिन जब से T नटराजन ने आईपीएल में डेब्यू किया. यु मानो किस्मत ही बदल गई. और आज सबकुछ अच्छा चल रहा है.