ग्रुप ज्वाइन करें और पायें 1000 रूपये जुड़े
1000 रूपये मुफ्त पायें Join Now    

आज के वक्त मे क्रिकेट दुनिया का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल बन चूका है, दुनियाभर के तमाम लोग क्रिकेट को महज एक खेल नहीं बल्कि धर्म मानते है. जब कभी इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल यानी ICC बड़े इवेंट जैसे टी 20 वर्ल्ड कप , वनडे वर्ल्डकप या टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन कराती है. तो ये क्रिकेट फैन्स के लिए एक टूर्नामेंट नहीं एक उत्सव या त्योहार की तरह होता है.

ICC अभी तक कई सारे बड़े टूर्नामेंट आयोजित करा चुकी है. जिनमे से कई सारे इवेंट काफी ख़ास और यादगार रहे है जिनकी कहानी आज भी हमें याद है. उन्ही में से एक साल 1999 में हुआ वर्ल्डकप था. ये वर्ल्डकप वास्तव में काफी रोमांचक और सांसे रोक देने वाला था क्योकि इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रीका के बीच हुआ था और इस मुकाबले को देखकर उस समय हर की हैरानी मे था.

क्योकि इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम क्रिकेट जगत की सबसे मजबूत टीम थी, लेकिन इस मैच में ऐसा लग रहा था की ऑस्ट्रेलिया टीम साऊथ अफ्रीका से हारकर बाहर हो जायेंगी. और ये 1999 का सबसे बड़ा उलटफेर वाला मैच होगा. ऊपर दी गई ये तस्वीर इसी मैच की है.

दरअसल, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 50 ओवर में केवल 213 रन ही बनाये थे. इसमें ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव शॉ ने 56 रन तो माइकल बेवन ने कुल 65 मैच रन बनाये थे. इसके बाद जब अफ्रीका की टीम मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी तो इस टीम ने इस तरह रन बनाये की कुछ समय की लिए लगने लगा था की अब ऑस्ट्रेलिया के हाथो से ये मैच निकल गया और अब साऊथ अफ्रीका ये मैच जीत जायेंगी.

लेकिन आपको बता दे की इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम में महान स्पिन गेंदबाज शेन वार्न थे. ऐसे में जब कप्तान ने इन्हें बोल्लिंग के लिए भेजा तब इन्होने कुछ ही देर में मैच का पासा पलट दिया. दरअसल, जब SA के बल्लेबाज जैक कालिस ने 53 रन बनाये और जोंटी रोड्स ने 43 रन बनाये थे इसके बाद लांस कलुजनर ने केवल 16 गेंद में नाबाद 31 रन बनाये थे. लेकिन मैच के आखरी ओवर की चौथी गेंद पर डोनाल्ड आउट हो गये. ऐसे में यदि यहाँ डोनाल्ड आउट न होते तो इस मैच को SA टीम 2 गेंद रहते जीत जाती.

Kuldeep Kumar

Journalist from Moradabad. At @News Desk he report, write, view and review Crcicket News. Can be reached at [email protected] with Subject line starting Kuldeep

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *