पैट कमिंस की तूफानी पारी से खुश हुए KKR के कप्तान, इस बल्लेबाज की 50 रन की शानदार पारी का खुद ले लिया क्रेडिट
आईपीएल के 15 वें सीजन का 14 वां मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। जिसमे kkr ने 5 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। तब MI ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर के इस खेल में 4 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाये, जबकि ये स्कोर KKR ने कुल 16 ओवर में ही हासिल कर लिया।
पैट कमिंस की फिफ्टी ने किया कमाल:-
पैट कमिंस की तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत KKR ने 5 विकेट खोकर इस मुकबल में 162 रन बना दिए, और इस सीजन की तीसरी जीत पर अपना कब्ज़ा कर लिया। पैट कमिंस ने इस दौरान कुल 14 गेंद में शानदार फिफ्टी जड़ दी था अपनी इस पारी में इन्होने 15 गेंद पर 56 रन बनाये। जिसमे 6 छक्के और 4 चौके लगाए। इसके अलावा इस मैच में वेंकटेश अय्यर ने भी नाबाद 50 रन बनाये।
श्रेयस अय्यर ने पैट कमिंस की तारीफ की:-
मैच फिनिश होने के बाद श्रेयस अय्यर से जब पैट कमिंस की शानदार पारी के बारे में पूछा गया, तब अय्यर ने कहा की लाजवाब! मुझे खुद यकीं नहीं हुआ, जिस तरह वो गेंद को हिट कर रहे थे। कल नेट प्रैक्टिस के समय वो कई बार बोल्ड हुआ था,मैं भी वही बगल में था। तब टाइम आउट के दौरान वेंकी के लिए एंकर बनने और पैट को हर चीज पर स्विंग करने की योजना थी।
वेंकटेश अय्यर को दी थी ये सलाह:-
इसके आगे अय्यर बताते है की जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया तो मैंने कहा की वो गेंद को जस्ट टाइम करे क्योकि मैंने देखा की वो गेंद को ओवर हिट कर रहा था। अय्यर आगे कहते है की हम सब मे में लम्बे समय तक गेंद को हिट करने की क्षमता है। और अब हमने टॉप आर्डर में बल्लेबाजी लेने की जरूरत है।