भारतीय टीम की नजर अगले 1 साल में होने वाले 2 वर्ल्डकप पर टिकी हुई, इसके लिए टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जानी वाली सीरीज के अलावा अन्य मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने की जरूत है. लेकिन टीम इण्डिया का एक खिलाडी इस वक्त बेहद खराब फॉर्म से गुजरा रहा, जिसकी वजह से टीम इण्डिया को काफी नुकासन झेलना पड़ रहा है. ऐसे में कई लोगो का कहना है की अब इस खिलाडी को टीम इण्डिया से बहार कर देना चाहिए.
नहीं रही गेंदबाजी में तेजी और सटीकता:-
जी हां.. दरअसल, हम जिस खिलाडी की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि भुवनेश्वर कुमार है. बता दे की तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इन दिनों अपने खराब प्रदर्शन के दौर से गुजर रहे है, उनकी गेंदबाजी में अब वो तेजी नहीं दिखाई दे रही जो असल में होनी चाहिए. इसे देखते हुए पूर्व क्रिकेट खिलाडी सुनील गावस्कर ने भी इस खिलाडी के भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की है, और साथ भुवनेश्वर कुमार जोर को लताड़ भी लगाईं है.
बर्बाद हुआ करियर:-
सुनील गावस्कर ने अपने एक ब्यान में कहा की, भुवनेश्वर अब वो गति खो चुके है. उनकी गेंदबाजी में अब वो सटीकता नहीं है जो पहले थे. पहले भुवनेश्वर कुमार स्विंग करते हुए भी विकेट ले रहे थे, वही वो मैच के अंतिम ओवर में भी ऐसा करने में कामयाब थे, लेकिन अब वो ऐसा नहीं कर पा रहे है. और मुझे लगता है की भुवनेश्वर अब अपनी सटीकता खो चुके है. और मुझे मुझे भी नहीं पता की भुवनेश्वर का अब कैसा भविष्य होगा.
अब मिल गया भुवि का आप्शन:-
वही सुनील गावस्कर ने अपने ब्यान में कहा की अब हमें दीपक चाहर को देखना चाहिए, क्योकि वो भी भुवनेश्वर कुमार की तरह बेहतरीन तेज गेंदबाज है. जहा एक तरफ दीपक चाहर दोनों तरफ से स्विंग करने में कामयाब है तो वही वो निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते है.
वैसे भुवनेश्वर कुमार का क्रिकेट करियर 2019 के वर्ल्डकप के बाद से ही सही नहीं चल रहा है, उन्हें पिछले साल ही कुल्हे में चोट लगने की वजह से आईपीएल से भी बहार कर दिया था, और अब वनडे में भी उनका करियर चौपट होता नजर आ रहा है. क्योकि भुवनेश्वर कुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जानी वाली वनडे सीरीज से बहार कर दिया गया है, क्योकि अब टीम में उनका आप्शन दीपक चाहर मिल गया है, हालाँकि वेस्टइंडीज के T20 सीरीज में उन्हें टीम इण्डिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है.