मौजूदा समय में T20 और वनडे मैच के लिए टीम इण्डिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे है, रोहित शर्मा की कप्तानी में हाल ही में टीम इण्डिया ने विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीती, इसके बाद बुधवार को विंडीज के खिलाफ ही खेला गया पहला T20 मुकाबला भी टीम इण्डिया ने जीता. वही अब रोहित शर्मा एक घातक गेंदबाज को टीम में मौका देकर उसका करियर बचा लिया है, और अब ये खिलाडी ही आने वाले मैचों के लिए रोहित शर्मा का सबसे बड़ा हथियार भी बन गया है.
जी हा, बता दे की इस खिलाडी का नाम भुवनेश्वर कुमार है. रोहित शर्मा ने बुधवार को विंडीज के खिलाफ खेले गये पहले T20 मैच में मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी जैसे खिलाडियों को ना खिलाकर भुवनेश्वर कुमार को टीम में मौका दिया है, वही भुवनेश्वर कुमार भी टीम में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे घातक गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा की उम्मीदों पर खरे उतरे. और विंडीज के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए शानदार नजारा पेश किया.
एक समय था जब भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी के सामने विपक्षी बल्लेबाज खौफ खाते थे. लेकिन पिछले दिनों भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन इतना घटिया हो गया था की दर्शको तलक ने इन्हें टीम से बहार करने की आवाज उठा दी थी. लेकिन अब भुवनेश्वर कुमार ने टीम में अपनी शानदार वापसी कर ली है, और अब कप्तान रोहित शर्मा का ये गेंदबाज सबसे बड़ा हथियार भी बन गया है.
बुधवार को खेले गये पहले T20 मैच में भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में विंडीज के बल्लेबाज ब्रेंडन किंग को पवेलियन भेजकर टीम को पहली सफलता दिलाई. इस दौरान भुवनेश्वर कुमार ने अपने 4 ओवर के कोटे में 31 रन देकर 1 विकेट लिया और दर्शको का दिल जीत लिया. ऐसे में अब भुवनेश्वर कुमार की टीम इण्डिया में जगह पक्की होती नजर आ रही है.
बता दे की भुवनेश्वर कुमार भारत के लिए तीनो प्रारूपो में खेल चुके है, इन्होने 21 टेस्ट मैच खेले जिनमे 63 विकेट अपने नाम किये, वही 121 वनडे में 141 विकेट, 55 T20 में 53 विकेट अपने नाम किये है.