बेंगलुरु में आयोजत आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में आईपीएल फ्रैंचाइज़ीयो ने कई धाकड़ अनुभवी खिलाडियों पर जमकर बोली लगाई. और अपनी टीम में शामिल किया. इसके अलावा इस ऑक्शन में कई नये खिलाडियों को भी मोटी रकम मिली. लेकिन इस ऑक्शन में एक ऐसे खिलाडी को कोई भी खरीददार नहीं मिल सका जोकि महेंद्र सिंह धोनी का सबसे चहेता खिलाडी माना जाता है.
जी हां, इस खिलाडी का नाम सुरेश रैना है. सुरेश रैना ने CSK को अकेले खुद के दम पर कई मैच जीतायाए है. और CSK के लिए ढेरों रन बनाये है. लेकिन इस बार रैना की खुद की टीम CSK ने भी उनपर रहम नहीं खाया. ऑक्शन के दुसरे दिन भी सभी 10 फ्रैंचाइज़ीयो ने सुरेश रैना को नजरअंदाज किया. जिस वजह से इस बार रैना UNSOLD रह गये. बता दे की सुरेश रैना के फैन्स उन्हें प्यार से मिस्टर आईपीएल बुलाते है.
बता दे की सुरेश रैना शुरुआत से साल 2008 से ही CSK का हिस्सा रहे. और वो हमेशा ही CSK के लिए 3 नंबर पर संकट मोचन साबित हुए है. इसके अलावा रैना बड़ी और विस्फोटक पारी खेलने के लिए भी जाने जाते है. आपको जानकर हैरानी होगी की सुरेश रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 4 नंबर पर स्टैंड करते है. लेकिन फिर भी CSK ने इस बार सुरेश रैना में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. ऐसे में अब कहा जा रहा है की मिस्टर आईपीएल का क्रिकेट का करियर बिलकुल ख़त्म हो चूका है.
दरअसल, पिछले सीजन से सुरेश रैना अपनी फॉर्म से भटके हुए है, साल 2020 का आईपीएल तो ये अपने किसी निजी कारणों की वजह से नहीं खेल पाए थे. लेकिन 2021 के आईपीएल में भी सुरेश रैना का बल्ला कुछ कमाल नहीं कर सका. इनका प्रदर्शन इतना खराब हो चूका था की फाइनल में MS धोनी ने इन्हें अपनी प्लेइंग 11 तक से बहार कर दिया था. 2021 के सीजन में सुरेश रैना केवल 160 रन बनाये थे. वही ओवर आल बात करे तो इन्होने आईपीएल के 205 मैच खेले है जिनमे इन्होने 5528 रन बनाये है.
इसके अलावा टीम इण्डिया में सुरेश रैना के करियर की बात करे तो इन्हें आखरी बार जुलाई 2018 में इंग्लैंड सीरीज के खिलाफ देखा गया था. इसके बाद साल 2020 में इन्होने क्रिकेट से सन्यास ले लिया था. बता दे की इन्होने भारत के लिए 226 वनडे मैच खेले है जिनमे इन्होने 5615 रन बनाये है, इसके अलावा 78 T20 मैच में 1605 रन अपने नाम किये है. इतना ही नहीं सुरेश रैना महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 के वर्ल्डकप और 2013 की चैंपियन ट्राफी का भी हिस्सा रहे है.