भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ आलराउंडर हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुनाल पांड्या शादी के करीब 5 साल बाद पिता बने है इन्होने 24 जुलाई की दोपहार को अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर इस बार की जानकारी दी और साथ में अपने बच्चे के नाम का भी खुलासा किया. क्रुनाल ने पोस्ट के कैप्शन में बच्चे का नाम कवीर क्रुनाल पांड्या लिखा. इस पोस्ट में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमे वो अपनी पत्नी पंखुड़ी शर्मा के साथ अपने बच्चे को निहारते हुए नजर आ रहे है.
लेकिन क्या आप क्रुनाल पांड्या और पंखुड़ी शर्मा की फ़िल्मी लाइव स्टोरी के बारे में जानते है? इनकी लव स्टोरी भी काफी चर्चा का विषय रही है, बताया जाता है की क्रुनाल को पंखुड़ी का केवल फोटो देखकर ही प्यार हो गया था. और एक फोन कॉल पर ही पंखुड़ी की आवाज सुनकर क्रुनाल ने उन्हें अपनी बीवी बनाने का मन बना लिया था. तो चलिए जानते है की इनकी लव स्टोरी के बारे में…
बता दे की पंखुड़ी शर्मा शादी से पहले इवेंट और सेलेब्रिटीज इवेंट मैनेजमेंट का काम करती थी. ऐसे में एक रोज क्रुनाल के पास पंखुड़ी के साथ काम करने का ऑफर आया और जिसमे क्रुनाल को पंखुड़ी की कुछ तस्वीरे दी गई और मोबाइल नंबर. ऐसे में जब क्रिकेटर ने इनकी तस्वीर देखी तो ये तभी पंखुड़ी पर अपना दिल हार बैठे. वही जब पंखुड़ी ने क्रुनाल को देखा तब उन्हें भी क्रिकेटर काफी अच्छे लगे.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
और यही से इन दोनों के बीच बातचीत और मुलाकात का सिलसिला शुरू हुआ. इसके बाद इनका ये मिलना मिलाना प्यार में तब्दील हो गया. इन्होने के दुसरे को करीब दो साल तक डेट किया और फिर साल 2017 में एक दुसरे के साथ शादी कर ली. एक इंटरव्यू के दौरान क्रुनाल ने खुद खुलासा करते हुए कहा था की..
मैंने उन्हें आईपीएल 2016 के बाद शादी के लिए परोपज किया था. जब मैं उस साल फाइनल में मैन ऑफ द मैच चुना गया था उसके तुरंत बाद ही मैंने शादी की बात कर लि थी.
वही, पंखुड़ी शर्मा ने बताया भी बताया की, मुझे नहीं पता था की वो मुंबई में ही है. संयोग या दुर्भाग्य से वो चोटिल होने की वजह से मुंबई में रुके हुए थे. इसी दौरान हमारी मुलाकते हुई. मैं ऑफिस से भी बंक करने लगी. हालंकि मैं ज्यादा बाते नहीं करती हु लेकिन क्रुनाल से मिलने के बाद बाते बंद नहीं हो पा रही थी.