ग्रुप ज्वाइन करें और पायें 1000 रूपये जुड़े
1000 रूपये मुफ्त पायें Join Now    

देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के… ये कहावत तो आपने जरुर सुनी होगी. आज ये कहावत बिहार के उस युवा क्रिकेटर पर एकदम फिट बैठती है. जिस पर 5 दिन पहले ही आईपीएल मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने करोड़ो रूपये की बरसात की थी. अभी उनकी इस सफलता का जश्न ख़त्म भी नहीं हुआ की इस युवा क्रिकेटर का टीम इण्डिया से बुलावा आ गया है.

ये क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि मुकेश कुमार है. मुकेश कुमार को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इण्डिया के स्क्वाड में चुना गया है. बता दे की 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का आगाज होना है, उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ ही इतने ही मैचो की वनडे सीरीज भी खेली जानी है.

BCCI ने मंगलवार को इन सीरीज के लिए टीम इण्डिया के स्क्वाड का एलान किया है.  इसी में पता चली की श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए मुकेश कुमार को टीम इण्डिया के स्क्वाड में चुना गया है. मुकेश कुमार को टीम इण्डिया में पहली बार मौका मिला है. इन्हें मौका मिलने का असली कारण, इन्होने हाल ही में भारत की A की टीम में शानदार प्रदर्शन किया था.

इन्होने बांग्लादेश दौरे पर भारत की A टीम में दो मैचो की अनऑफिसियल टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था. तभी से हर किसी की नजर इस खिलाडी पर टिकी हुई थी. यही वजह थी मिनी ऑक्शन में इस खिलाडी की कीमत करोडो में पहुँच गई. इस खिलाडी की बेस प्राइस मात्र 20 लाख थी. लेकिन DC ने इस खिलाडी को खरीदने के लिए 5.50 करोड़ की मोटी रकम लगा दी. और अब टीम इण्डिया में भी मौका मिल गया.

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टी-20 स्क्वाड:-

हार्दिक पांड्या(C), इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सेमसन, वाशिंगटन सुंदर, युज्वेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, हर्षल पटेल, शिवम् मावी, मुकेश कुमार.

Kuldeep Kumar

Journalist from Moradabad. At @News Desk he report, write, view and review Crcicket News. Can be reached at [email protected] with Subject line starting Kuldeep