आज यानी 13 अक्टूबर को वर्ल्डकप जीतने ऑस्ट्रेलिया गई रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इण्डिया प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ग्रेड C टीम के सामने बेबस नजर आई. इस मैच में भारतीय टीम को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के हाथो 36 रनों से शर्मनाक हारा का सामना करना पड़ा है. हालंकि, इस मैच में के एल राहुल ने 74 रनों की तूफानी पारी खेली थी और इससे पहले गेंदबाजी में आश्विन और हर्षल पटेल ने जमकर कहर बरपाया था.
बता दे की इस मैच के लिए, पहले प्रैक्टिस मैच की तुलना में काफी बदलाव किये गये थे. इसमें युज्वेंद्र चहल को हटाकर आश्विन को मौका दिया गया. वही, सूर्य कुमार यादव और विराट कोहली को हटाकर पन्त और दीपक हुड्डा को मौका दिया गया. वही, कप्तानी के एल राहुल को सौंपी गई थी.
लेकिन राहुल की अलावा बल्लेबाजी में सभी भारतीय खिलाडी फ्लॉप नजर आये. हुड्डा, पन्त, हार्दिक और कार्तिक कोई भी बल्लेबाजी टिककर नहीं खेल पाया. वही, आपको बता दे की इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीता था वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में बुलाया. तब W.AUS 168 रन बना सकी. इस दौरान भारत की और से आश्विन और हर्षल ने अच्छी बल्लेबाजी की.
इसमें जहाँ आश्विन ने 3 विकेट झटके तो वही हर्षल ने 2 और अर्शदीप ने 1 विकेट अपने नाम किया. लेकिन जब भारतीय बल्लेबाजी मैदान में आई तब राहुल के आलवा कोई भी नहीं चल पाया. नतीजन भारतीय टीम इस मैच में 132 रन ही बना सकी. और भारतीय टीम ये मैच हार गई. फिर किया था फैंस का माथा ठनक गया और फैन्स ने ट्वीटर पर ही टीम इंडिया की जबरदस्त क्लास लगा दी.
Jeeta diya kl rahul ne strike rate aachi kar di aur team jaye bhad me tuk tuk tuk hi khelga yah india team kese would cup jeetegi muje to lag raha leag match me hi bhar ho jayegi @BCCI @vikrantgupta73 @Rizzvi73 #WorldCup2022
— Parmesh Singh (@Parmesh59460371) October 13, 2022
Look this is captain's knock @SportyBean & @SportyVishal
Sirf batein aur gyaan Dene se kuch nahi hoga RoHIT man has to deliver for the team in big matches and when team india needs— ROHIT SONAWANE (@ROHITSO91938624) October 13, 2022
INDIA lost to #westernAustralia
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
Ye team Hamare liye CUP lekar Ayega.
Jago Grahok Jago— Sujit Biswas (@SujitBi95232674) October 13, 2022
CT was making fun of India B team when they lost the 1st ODI to SA. Trolling them that this is why they arent in the A team! This B team will whoop the A team anyday anytime! When will BCCI move on from these prima donnas ? #T20WC2022
— varna_t (@varnat3) October 13, 2022
Expecting tweet from someone saying India lost to club team in the practice match. Overrated Team36 #Cricket
— Divagar (@divagar90) October 13, 2022
Western Australia brutally hammered Indian Cricket team left right centre.
This is the situation of Team India without Rohit Sharma.
— Aru★ (@Aru_Ro45) October 13, 2022
India A team beating South African main team convincingly and #TeamIndia losing to secondary team #WesternAustralia even without a fight..Enikkonnum manasilavunnilla savarigirigiri 🙏..#T20WorldCup2022 #KLRahul
— Alexander (@AbelAlexjohn4) October 13, 2022
Yeah dk ki koi jarurat nahi hai is team india me isse aacha sardhul thakur ko lena chiyae piche se koi match nahi jiteyga
— Parmesh Singh (@Parmesh59460371) October 13, 2022
Under Vadapav's captaincy India will lose all the upcoming icc tournaments 😭😭. Without fixing in Ipl He has no legacy as a captain. Most often he is carried by his team mates. People will realize how great kohli was when they see rohit choking all upcoming icc tournaments.
— jdidheuyhh (@da270704) October 13, 2022