ग्रुप ज्वाइन करें और पायें 1000 रूपये जुड़े
1000 रूपये मुफ्त पायें Join Now    

आज यानी 13 अक्टूबर को वर्ल्डकप जीतने ऑस्ट्रेलिया गई रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इण्डिया प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ग्रेड C टीम के सामने बेबस नजर आई. इस मैच में भारतीय टीम को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के हाथो 36 रनों से शर्मनाक हारा का सामना करना पड़ा है. हालंकि, इस मैच में के एल राहुल ने 74 रनों की तूफानी पारी खेली थी और इससे पहले गेंदबाजी में आश्विन और हर्षल पटेल ने जमकर कहर बरपाया था.

बता दे की इस मैच के लिए, पहले प्रैक्टिस मैच की तुलना में काफी बदलाव किये गये थे. इसमें युज्वेंद्र चहल को हटाकर आश्विन को मौका दिया गया. वही, सूर्य कुमार यादव और विराट कोहली को हटाकर पन्त और दीपक हुड्डा को मौका दिया गया. वही, कप्तानी के एल राहुल को सौंपी गई थी.

लेकिन राहुल की अलावा बल्लेबाजी में सभी भारतीय खिलाडी फ्लॉप नजर आये. हुड्डा, पन्त, हार्दिक और कार्तिक कोई भी बल्लेबाजी टिककर नहीं खेल पाया. वही, आपको बता दे की इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीता था वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में बुलाया. तब W.AUS 168 रन बना सकी. इस दौरान भारत की और से आश्विन और हर्षल ने अच्छी बल्लेबाजी की.

इसमें जहाँ आश्विन ने 3 विकेट झटके तो वही हर्षल ने 2 और अर्शदीप ने 1 विकेट अपने नाम किया. लेकिन जब भारतीय बल्लेबाजी मैदान में आई तब राहुल के आलवा कोई भी नहीं चल पाया. नतीजन भारतीय टीम इस मैच में 132 रन ही बना सकी. और भारतीय टीम ये मैच हार गई. फिर किया था फैंस का माथा ठनक गया और फैन्स ने ट्वीटर पर ही टीम इंडिया की जबरदस्त क्लास लगा दी.

 

 

Kuldeep Kumar

Journalist from Moradabad. At @News Desk he report, write, view and review Crcicket News. Can be reached at [email protected] with Subject line starting Kuldeep