क्रिकेट के खेल में कहा जाता है की किसी भी खिलाडी के लिए अपने देश की टीम में अपनी जगह बनाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन उससे भी कही अधिक मुश्किल खुद को लम्बे समय तक टीम में बरक़रार रखना होता है. जो खिलाडी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं करते उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता है और उनकी जगह दुसरे खिलाडी को मौका दिया जाता है. ऐसे में अब बाहर हुए खिलाडी के लिए टीम में फिर से वापसी करना बेहद कठिन होता है.
ऐसा ही कुछ 22 साल के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के साथ हो रहा है. काफी लम्बे समय से टीम इण्डिया से बाहर चल रहे है. वही, अब ये घेरलू क्रिकेट में भी खूब रन बना रहे है. इसके बावजूद भी सेलेक्टर्स इस खिलाडी को टीम इण्डिया में मौका नहीं दे रहे है. सभी को उम्मीद थी की साऊथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में पृथ्वी शॉ को मौका दिया जायेगा.
लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इनके अलावा टीम में इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, आवेश खान और शुभमन गिल को मौका दिया गया. इसी के चलते अब क्रिकेटर पृथ्वी शॉ का एक बड़ा ब्यान समाने आया है. पृथ्वी शॉ ने अपने इस ब्यान में टीम में वापसी को लेकर अपना दुखड़ा सभी को सुनाया है. पृथ्वी शॉ ने अपने इस ब्यान में कहा-
मैं अब काफी मेहनत कर रहा हु, मैं अब रन भी बना रहा हु लेकिन टीम में एक मौका नहीं मिल रहा है. हालाँकि, ये काफी हद तक ठीक है, जब उन्हें लगेगा की मैं तैयार हु तो वो मुझे खेलने का मौका देंगे. शॉ ने आगे कहा की आईपीएल 2022 के बाद से मैंने जंक फ़ूड, कोल्ड ड्रिंक, मिठाई सब कुछ खाना छोड़ दिया है. अब मैं अपनी फिटनेस और खेल पर ध्यान दे रहा हु.
मैंने अभी तक 7-8 किलो वजन घटा लिया है. अब वो मुझे कही भी खेलने का अवसर देंगे चाहे भारत A के लिए चाहे अन्य टीमों के लिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूँगा.